कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने इतिहास रच दिया। मयंक ने दूसरे दिन के खेल के एक घंटे के भीतर ही सेंचुरी जड़ी दी। वहीं लचं के बाद मयंक ने दोहरा शतक लगा दिया। मयंक ने दूसरे दिन की शुरुआत 84 रन के साथ की थी। पहले दिन जहां रोहित शर्मा ने शतक बनाया था वहीं अब मयंक ने डबल सेंचुरी जड़ भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मयंक की टेस्ट क्रिकेट में यह पहली सेंचुरी है।


पिछले साल किया था टेस्ट में डेब्यू
पहले वनडे का इंतजार कर रहे मयंक अग्रवाल भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मयंक को डेब्यू का मौका मिला था। दिसंबर 2018 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी में खेला गया जिसमें मयंक को पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिला। मयंक दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं। मेलबर्न टेस्ट में उतरते ही मयंक कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले 43वें क्रिकेटर बन गए थे।

 


पहली पारी में जड़ी थी हाॅफसेंचुरी

मयंक का टेस्ट डेब्यू काफी शानदार रहा था। मयंक ने पहली पारी में ही 76 रन बनाए थे। इसी के साथ मयंक ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया था। बता दें सचिन ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 15 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला था। वहीं कोहली ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे। धौनी की बात करें तो उन्होंने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 30 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

फर्स्ट क्लाॅस मैचों में है 50 का औसत, जड़ा तिहरा शतक
मयंक घरेलू क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, मयंक को फर्स्ट क्लॉस क्रिेकेट खेलते हुए छह साल हो गए हैं। इन सालों में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। 50 मैचों में मयंक ने कुल 3964 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 50.17 का रहा। यही नहीं इस बल्लेबाज के नाम 8 शतक और 23 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वहीं एक बार वह नाबाद तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। वहीं लिस्ट ए मैचों की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 75 मैचों में 48.71 की औसत से 3605 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।


कोहली-सचिन को छोड़ चुके पीछे

मयंक ने पिछले वर्ष घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने विराट कोहली व सचिन को पीछे छोड़ते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। रणजी ट्रॉफी 2017-18 में मयंक ने 105.45 के औसत से 1160 रन बनाए थे, जिनमें 5 शतक शामिल थे। मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में 9 मैचों में 128 की स्ट्राइक रेट से 258 रन तो विजय हजारे ट्रॉफी में करीब 100 के औसत से 723 रन उनके बल्ले से निकले। मयंक अग्रवाल भारतीय क्रिकेट के किसी भी ए लिस्ट के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। वह भारतीय घरेलू क्रिकेट के किसी एक सीजन में 2000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे और उनके नाम पर 8 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk