कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से शुरु हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया। विंडीज दौरे की तरह साउथ अफ्रीका सीरीज में भी एमएस धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है। धोनी ने पहले ही अपना नाम हटा लिया था ऐसे में सलेक्टर्स ने उन्हें टी-20 टीम में शामिल नहीं किया। इस स्काॅड में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

धोनी की जगह चुने गए पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के खुद के कहने पर उनको इस टी20 टीम में नहीं चुना गया है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद धोनी पहली बार लगातार दो सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, एक बार फिर एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति ने ऋषभ  पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी है। दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने खुद को इस टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं बताया है। इस बारे में धोनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी सूचित कर दिया है। हालांकि, संन्यास को लेकर एमएस धोनी ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है। बता दें कि धोनी ने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल खेला था।


ये है भारत की टी-20 टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी।

भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 शेड्यूल


पहला T20I - भारत बनाम साउथ अफ्रीका -  15 सितंबर - धर्मशाला

दूसरा T20I - भारत बनाम साउथ अफ्रीका -  18 सितंबर - मोहाली

तीसरा T20I - भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 22 सितंबर - बेंगलुरु

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk