1. श्रीलंका को 93 रनों से दी मात

भारत ने अपना पहला टी-20 मैच 2006 में खेला था। तब से लेकर अब तक भारत ने कई मुकाबले खेले और जीते भी लेकिन बुधवार को कटक में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया मैच कुछ खास रहा। भारत ने मेहमान टीम को 93 रनों से मात दी। टी-20 इतिहास में रनों के अंतर से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले खेलते हुए 180 रन बनाए, जवाब में श्रीलंकन टीम 87 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत यह मैच 93 रन से जीत गया।

ind vs sl : 11 साल में पहली बार सबसे ज्‍यादा अंतर से हराया,ये हैं टी20 में भारत की 5 सबसे बड़ी जीत

2. इंग्लैंड को हराया था 90 रनों से

इससे पहले भारत के खाते में सबसे बड़ी जीत का अंतर 90 रन था। 2012 में भारत और इंग्लैंड के बीच कोलंबो में यह मुकाबला खेला गया था। भारत ने इंग्लैंड को 171 रन का टारगेट दिया था लेकिन इंग्लिश टीम 80 रन पर ऑलआउट हो गई थी और भारत यह मैच 90 रन से जीत गया था।

ind vs sl : 11 साल में पहली बार सबसे ज्‍यादा अंतर से हराया,ये हैं टी20 में भारत की 5 सबसे बड़ी जीत

3. 75 रन से जीता था इंग्लैंड से मुकाबला

फरवरी 2017 में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर थी। दोनों टीमों के बीच बंगलुरु में एक टी-20 मैच खेला गया। भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा और इंग्लैंड को 203 रन का टारगेट दे दिया। जवाब में इंग्लैंड 127 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने यह मैच 75 रन से जीता था।

ind vs sl : 11 साल में पहली बार सबसे ज्‍यादा अंतर से हराया,ये हैं टी20 में भारत की 5 सबसे बड़ी जीत

4. ऑस्ट्रेलिया को हराया था 73 रनों से

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च 2014 में टी-20 मैच खेला गया था। भारत ने पहले खेलते हुए कंगारुओं को 160 रन का टारगेट दिया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 86 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने यह मुकाबला 73 रनों से अपने नाम किया था।

ind vs sl : 11 साल में पहली बार सबसे ज्‍यादा अंतर से हराया,ये हैं टी20 में भारत की 5 सबसे बड़ी जीत

5. श्रीलंका को पछाड़ा था 69 रनों से

यह टी-20 में भारत की पांचवी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने श्रीलंका को 69 रनों से हराया था। पहले खेलते हुए भारत ने 196 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका टीम निर्धारित ओवर में 127 रन ही बना सकी।

ind vs sl : 11 साल में पहली बार सबसे ज्‍यादा अंतर से हराया,ये हैं टी20 में भारत की 5 सबसे बड़ी जीत

Cricket News inextlive from Cricket News Desk