कानपुर। इंडिया वर्सेज श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 5 जनवरी को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये साल 2020 का है, ऐसे में विराट सेना नए साल का आगाज ट्रवेंटी-20 मैच के साथ कर रही है। तीन मैचों की श्रंखला का पहला मैच हमेशा महत्वपूर्ण रहता है। कप्तान विराट कोहली भी संतुलित प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे। आइए जानें कौन हैं सभावित 11 खिलाड़ी..

कौन निभाएगा ओपनिंग की जिम्मेदारी
टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन की चोट के बाद वापसी हुई है। शिखर के वापस आने के बाद वह बतौर ओपनर ही मैदान में उतरेंगे। मगर धवन का साथ देने कौन आएगा, यह सवाल है। भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल ने धवन की अनुपस्थिति में पिछली कुछ सीरीज में जितना शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में विराट उनसे फिर से ओपनिंग ही करवाना चाहेंगे। हालांकि राहुल के लिए मुसीबत तब होगी जब टीम में रोहित और धवन दोनों उपस्थित होंगे। खैर इस सीरीज में राहुल हिटमैन की अनुपस्थिति में फिर से ओपनिंग जिम्मेदारी निभाएंगे।

विराट कोहली बने हैं टीम की रीढ़ की हड्डी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सालों से भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी बने हैं। भारत को अगर शुरुआती झटके लगते हैं तो विराट तीसरे नंबर पर आकर पारी को न सिर्फ संभालते हैं बल्कि उसे अंत तक भी ले जाते हैं। पिछली टी-20 सीरीज में विंडीज के खिलाफ तो विराट का नया अवतार देखने को मिला था। टेस्ट और वनडे में जहां कोहली हवाई शाॅट से परहेज करते हैं वहीं टी-20 में अब उन्होंने तूफानी बैटिंग करना शुरु कर दिया है।


श्रेयस अय्यर संभालेंगे मध्यक्रम
भारत को सीमित ओवरों में चौथे नंबर पर एक भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत थी। इसकी कमी पूरी की, श्रेयस अय्यर ने। वनडे हो या टी-20 अय्यर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ऐसे में उनकी भी टीम में जगह लगभग पक्की है।

रिषभ पंत का लौटा कांफिडेंस
युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का कांफिडेंस लौट चुका है। पंत ने पिछले मैच में शानदार फिनिश किया था। उनसे जिस तरह से बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही, अब वह उस पर खरे उतर रहे। ऐसे में गुवाहाटी में पंत की जगह भी पक्की है।

बुमराह की हुई वापसी

तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो चुकी है। बुमराह पिछले काफी वक्त से चोट के चलते टीम से बाहर थे, मगर यह याॅर्कर किंग श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से वापसी को तैयार है। बीसीसीआई ने बुमराह का याॅर्कर की प्रैक्टिस करते हुए भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन -
शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk