कानपुर। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही। पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में खेला जाएगा। मेहमान टीम यहां तीन टी-20 मैच खेलेगी, दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः इंदौर और पुणे में खेला जाएगा। शुक्रवार को दोनों टीमों ने मैदान में जमकर अभ्यास किया। हालांकि भारत बनाम श्रीलंका का टी-20 रिकाॅर्ड देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा भारी रहता है।

कुल 16 मुकाबले खेले गए
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच साल 2009 में कोलंबो में खेला गया था। पिछले 11 सालों में दोनों टीमों के बीच कुल 16 मैच खेले जा चुके जिसमें भारत हावी रहा है। टीम इंडिया ने इसमें से 11 मुकाबले जीते, वहीं पांच मैच श्रीलंका के नाम रहे। यही नहीं भारतीय जमीं पर टीम इंडिया का रिकाॅर्ड तो और ज्यादा बेहतर है।


भारतीय जमीं पर चार साल से नहीं हारे

टीम इंडिया अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ चार साल से अजेय है। भारत में भारत को आखिरी टी-20 हार 2016 में मिली थी। यह एक ट्राई सीरीज थी जिसमें भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें शामिल थी। फरवरी 2016 में पुणे में खेले गए एक मैच में श्रीलंका ने भारत को पांच विकेट से हराया था, उस वक्त टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। घर पर भारतीय टीम की श्रीलंका के खिलाफ यह आखिरी टी-20 हार थी, इसके बाद मेहमान भारत को कभी नहीं हरा पाए।

लगातार 6 मैचों में रहे अजेय
पुणे की हार के बाद श्रीलंका ने भारत में भारत के खिलाफ कुल 6 टी-20 खेले जिसमें एक भी मैच मेहमान नहीं जीत पाए। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2018 में कोलंबो में हुअा था जिसमें भारत को छह विकेट से जीत मिली थी। उस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ने संभाली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk