गुवाहाटी (एएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही। मैच से एक दिन पहले असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि स्टेडियम आने वाले दर्शकों के लिए अंदर केवल पर्स और मोबाइल फोन की अनुमति होगी। सैकिया ने एएनआई को बताया, "मोबाइल फोन और पर्स के अलावा अन्य किसी भी सामान को स्टेडियम के अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा।"

चौके-छक्के के पोस्टर पर भी रोक
क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान अक्सर दर्शक चौके या छक्कों के पोस्टर लेकर आते हैं। मगर गुवाहाटी में इन सब चीजों पर भी बैन लगा है। सैकिया से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जोर देकर कहा, "किसी और चीज की अनुमति नहीं दी जाएगी।" बता दें असम राज्य में कई हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद यह प्रतिबंध लगाए गए हैं। राज्य में कुल 46 मामले दर्ज किए गए, जबकि 27 लोगों को सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान गुवाहाटी जिले में बर्बरता के संबंध में गिरफ्तार किया गया।


मैच के दौरान नहीं चाहिए कोई अन्य गतिविधि
सचिव देवजीत सैकिया ने आगे कहा, 'मुझे विरोध के बारे में कुछ नहीं पता। केवल एक चीज यह है कि हम एक क्रिकेट मैच का आयोजन कर रहे हैं और उसके लिए स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिए। हम केवल दो आइटम और बाकी चीजों की अनुमति दे रहे हैं। सैकिया ने कहा, 'खाने-पीने का सामान भी स्टेडियम के अंदर उपलब्ध होगा।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk