कानपुर। श्रीलंकाई टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने भारत आ चुकी है। पहला मैच रविवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का नए साल में यह पहला मैच होगा, वहीं श्रीलंकाई टीम भी नए साल में पहली जीत हासिल करना चाहेगी। हालांकि यह इतना आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि बारसपारा का पिछला इतिहास देखें तो इस मैदान पर टाॅस की भूमिका काफी अहम रहती है।

गुवाहाटी में टाॅस जीतने वाला मैच जीतता
बारसपारा में खेला जाने वाला यह तीसरा इंटरनेशनल मैच होगा। इससे पहले यहां दो मैच हुए हैं। इसमें एक टी-20 और दूसरा वनडे मैच था। इन दोनों मैचों में एक समानता थी कि, जिस टीम ने टाॅस जीता, मुकाबला भी उसके नाम रहा। पहला मैच 2017 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जिसमें कंगारुओं ने टाॅस जीतकर मैच जीता। वहीं 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे में भारत ने टाॅस जीतकर मेहमानों को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। विंडीज ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (152) और विराट कोहली (140) के शतकों की वजह से आठ विकेट से मैच जीता था।


बल्लेबाजों की मददगार है पिच
गुवाहाटी की पिच बल्लेबाजों की मददगार रहती है। पिछली बार जब इस मैदान पर मैच खेला गया तो दोनों टीमों ने 300 प्लस स्कोर बनाया था। हालांकि 2017 में जब यहां पहला टी-20 मैच खेला गया तो यह लो स्कोरिंग रहा था, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कि इस बार पिच की स्थिति कैसी रहती है।

भारत की टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, रिषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका की टी-20 टीम
16 सदस्यीय इस टीम की कमान लसिथ मलिंगा को सौंपी गई है। इसके अलावा स्काॅड में धनुष्का गुनातिलका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, कुशल परेरा, निरोशन डिकविला, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उडाना, भनुका राजपक्षा, ओशाडा फर्नांडो, वानिन्डु हसरंगा, कसुन रजिता, लहिरु थिरिमाने, कुशल मेंडिस और लक्षण सदाकण को शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk