कोलंबो (पीटीआई)। भारत और श्रीलंका के बीच आज रात 8 बजे होने वाला दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच स्थगित कर दिया गया है। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी कुणाल पांड्या के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मैच को टालने का निर्णय लिया गया। सोमवार को कोविड पाॅजिटिव आने के बाद क्रुणाल को टीम से अलग कर दिया गया है और पूरे दल की आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट का इंतजार है।

क्रुणाल के संक्रमित होने की पुष्टि
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'हां, क्रुणाल का टेस्ट पॉजिटिव आया है और आज का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच स्थगित कर दिया गया है। भारतीय दल में अन्य लोगों की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट का इंतजार है।' उन्होंने कहा, "रिपोर्ट शाम को (शाम छह बजे के आसपास) आएगी और अगर सभी स्पष्ट हैं, तो हम बुधवार को मैच करा सकते हैं।"

बायो बबल के बावजूद वायरस की चपेट में
भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना था। भारत ने पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 38 रन से जीता और यह काफी चौंकाने वाला है कि पिछले एक महीने से सख्त बायो-बबल का हिस्सा रहे क्रुणाल अचानक कोरोना पाॅजिटिव कैसे निकल आए। इस घटनाक्रम से पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव की यात्रा योजनाओं पर भी असर पड़ने की संभावना है, जो अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट असाइनमेंट के लिए इस श्रृंखला के बाद इंग्लैंड में भारतीय टीम में शामिल होने वाले थे। बता दें तीसरा और आखिरी टी20 गुरुवार को होना है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk