कानपुर। इंडिया वर्सेज श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 जनवरी यानी कि आज इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका ने अपनी पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। इसी तरह भारत को जीत के लिए 143 रन का टारगेट मिला और टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान कोहली ने छक्के के साथ मैच जिताया।

भारत की पारी

पहले दो ओवर में भारत ने 16 रन बनाए, तब केएल राहुल और शिखर धवन मैदान पर थे। फिर, पहले चार ओवर में भारत का स्कोर 40 रन तक पहुंचा। पांचवें ओवर में केएल राहुल ने कुमार के बॉल पर लगातार दो चौके जड़े। पांच ओवर खत्म होने तक भारत का स्कोर 49/0 रहा। नौ ओवर में भारत ने कुल 71 रन बनाए। फिर, 71 रन पर भारत को पहला झटका लगा, केएल राहुल 45 रन बनाकर आउट हो गए, धनंजया डी सिल्वा ने उनका विकेट लिया। इसके बाद 12वें ओवर में भारत का दूसरा विकेट गिरा, शिखर धवन 32 रन पर आउट हो गए, इनका भी विकेट धनंजया डी सिल्वा ने चटकाया। 15 ओवर समाप्त होने तक भारत का स्कोर 104/2 रहा। तब मैदान पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे। 16 ओवर में भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। फिर, 137 रन पर भारत को तीसरा झटका लगा, 17वें में श्रेयस अय्यर 34 रन पर आउट हो गए, कुमार ने उनका विकेट लिया। 20वें ओवर में कप्तान कोहली ने छक्का जड़कर मैच को जिताया।

पहले दो ओवर में श्रीलंका ने बनाए 12 रन

अपनी इनिंग के पहले दो ओवर में श्रीलंका ने 12 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी व शार्दुल ठाकुर ने शुरुआत में भारतीय गेंदबाजी की कमान संभाली। श्रीलंका ने पहले चार ओवरों में बिना विकेट खोए 31 रन बना लिए। फिर, श्रीलंका को पहला झटका लगा, अविष्का फर्नांडो आउट होकर पवेलियन लौट गए, उनका विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिया। सात ओवर में श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए। आठवें ओवर में श्रीलंका को दूसरा झटका लगा, धनुष्का गुणातिलका 20 रन बनाकर आउट हुए, वह नवदीप सैनी के बॉल पर बोल्ड हो गए। नौ ओवर समाप्त में श्रीलंका ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए। इसके बाद 11 ओवर में श्रीलंका ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए।

82 रन पर श्रीलंका टीम को तीसरा झटका

82 रन पर श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, कुलदीप यादव के बॉल पर ओशदा फर्नांडो 22 रन बनाकर बोल्ड हो गए। फिर, 97 रन पर श्रीलंका को चौथा झटका लगा, एक बार फिर कुलदीप यादव के बॉल पर कुसल परेरा 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 104 रन पर श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा, भानुका राजपक्षे 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट नवदीप सैनी ने लिया। 16 ओवर में श्रीलंका ने पांच विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। 17वें ओवर में श्रीलंका को छठवां झटका लगा, बुमराह के बॉल पर दासुन शनाका आउट हो गए। 18 ओवर में श्रीलंका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 127 रहा। 19वें ओवर में श्रीलंका ने धनंजया डी सिल्वा, इसुरु उडाना और मलिंगा के रूप में तीन विकेट गंवाएं। इसी तरह पूरे 20 ओवर मैच खेलकर भारत को 143 रन का टारगेट दिया।

इंडिया टी-20 प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी व शार्दुल ठाकुर।

श्रीलंका टी-20 प्लेइंग इलेवन

लसिथ मलिंगा (कप्‍तान), धनुष्का गुणातिलका, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, कुसल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, इसुरु उडाना, ओशदा फर्नांडो, हसरंगा, भानुका राजपक्षे व कुमार।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk