कानपुर। India vs Sri Lanka 2nd T20I Pitch Report: गुवाहाटी के बाद इंदौर में होने वाले भारत व श्रीलंका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरिज के दूसरे मैच पर सभी की निगाह है। होल्‍कर स्‍टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला गया था। जिसमें श्रीलंकाई टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी। वहीं युजवेंद्र चहल व कुलदीप यादव भारत की ओर से सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए थे। जहां तक पिच का सवाल है, मंगलवार को यहां आसमान में बादल छाए रह सकते व बूंदाबांदी की संभावना है, रात को ओस भी पड़ेगी। ऐसे में पिच किसकी मददगार साबित होगी यह अनुमान लगाना आसान नहीं होगा। हालांकि मैच में आए दर्शकों व खिलाडि़यों के लिए मौसम कुल मिलाकर सुहावना रहने वाला है।

India vs Sri Lanka 2nd T20I Live Streaming: जानें कहां और कैसे देख सकते हैं इंदौर में होने वाला दूसरा मुकाबला

कैसा रहेगा पिच का मिजाज

अगर इतिहास पर नजर डाली जाए तो इसी मैदान पर खेला गया पिछला टी20 इंटरनेशनल मैच हाई स्‍कोरिंग रहा था। ऐसे में शाम 7 बजे शुरू होने वाले मैच में रनों का अंबार लगने की उम्‍मीद करना बेमानी नहीं होगा। पिछला मैच सर्दियों में 22 दिसंबर, 2017 को खेला गया था। वहीं ड्यू फैक्‍टर परिणाम को कितना प्रभावित करेगा यह कहना अभी जल्‍दबाजी हो सकती है, यहां रात 9 बजे के बाद जब ओस पड़ेगी। टॉस की भी मैच के परिणाम में महत्‍वपूर्ण भूमिका हो सकती है।

India vs Sri Lanka 2nd T20I Ground Report: होल्‍कर स्‍टेडियम में पिछली बार रोहित शर्मा ने बनाया था टी20 रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk