श्रीलंका के लिए है आज एक बड़ी चुनौती
हैदराबाद स्थित राजीवगांधी स्टेडियम में भारत और श्रीलंका की टीमें आज आमने सामने होंगी.कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारत की टीम एक अच्छी परफामेंस दिखा रही हैं.भारत 5 दिवसीय मैचों की सीरीज में श्रीलंका पर पूरी तरह से दबाव बनाए है.इस सीरीज में भारत 2-0 की बढत बना चुका हैं.इसलिए आज भारतीय टीम के लिए स्थितियां जहां सामान्य है वहीं श्रीलंका की टीम के लिए कठिन दौर है.

भारतीय टीम पर टिकी हैं निगाहें

क्रिकेट प्रेमियों की नजरें आज भारतीय टीम की परफार्मेंस पर टिकी हैं क्योंकि 5 एक दिवसीय मैच की सीरीज में भारतीय टीम का परफार्म काफी शानदार रहा है.टीम इंडिया के टाप आर्डर के बल्लेबाजों की परफार्मेंस काफी अच्छी रही है.पिछले मैच में बेहतरीन शतक लगाने वाले अंबाती रायडू से आज एक बेहतर प्रदर्शन की आशा की जा रही है.लोगों को उम्मीद है कि पिछले मैच की तरह आज भी वह शतक लगा सकते हैं.इसके साथ ही शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है.ऐसे में आज कप्तान विराट कोहली की टीम पर आज क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें थमी हैं.

खास तैयार नहीं दिखी श्रीलंका टीम
एक ओर जहां इंडिया टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा है वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाई है.टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज टीम के परफार्मेंस से काफी निराश हैं क्योंकि टीम के टॉप बल्लेबाज भी इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.टीम के परफार्मेंस को देखकर ऐसा लगा कि शायद श्रीलंकाई टीम इस सीरीज के लिए विशेष रूप से तैयार नहीं थी.

स्टेडियम रिकार्ड से संशकित है क्रिकेट प्रेमी
इंडियन टीम के परफार्मेंस को देखते हुए जहां क्रिकेट प्रेमी इंडिया की जीत के समीप मान रहे हैं वहीं दूसरी ओर राजीव गांधी स्टेडियम में भारतीय टीम का पिछला रिकार्ड देखकर संशकित भी हैं.इस स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकार्ड कुछ खास नहीं रहा है.हैदराबाद की इस पिच में भारत ने 2011 में इंग्लैण्ड के खिलाफ जीत हासिल की थी.ऐसे में आज भारतीय टीम को बेहतर प्रदर्शन कर इस पिच के नाम पर एक नया रिकार्ड को बनाना होगा.

टीम इंडिया
कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, अजिंक्य, रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रिद्धिमान साहा, आर अश्िवन, रवीद्र जडेजा, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, अमित शर्मा, मुरली विजय, स्टुअर्ड  बिन्नी, अक्षर पटेल. 

 

टीम श्रीलंका
कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, कुशल परेरा, तिलकरत्रे दिलशान, उपुल थरंगा, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने,अशान प्रियंजन, निरोशन डिकवेला, तिसारा परेरा, नुवान, कुलशेखरा,धम्िमका प्रसाद,लाहिरू गामेगे, चतुरंगा डिसिल्वा , सीकुगे प्रसन्ना, सूरज रणदीव.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk