सीरीज में 1-0 से हैं आगे

विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेलेगी। भारतीय टीम का इरादा जीत के साथ सीरीज समापन पर होगा। फिलहाल भारत 1-0 से सीरीज में आगे है जबकि एक मैच ड्रा रहा। अब तीसरा मैच भी अगर भारत की झोली में आ जाता है तो भारतीय टीम 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी। वहीं मेहमान अपनी लाज बचाने के लिए आखिरी टेस्ट जीतना चाहेगा।

ind vs sl : 30 साल से दिल्‍ली में कोई टेस्‍ट नहीं हारा है भारत,ऐसा है कोटला का रिकॉर्ड

30 साल से दिल्ली में नहीं हारा भारत

दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान भारत के लिए काफी लकी रहा है। यहां पिछले 30 सालों से भारत को टेस्ट में कोई हरा नहीं पाया है। आखिरी बार भारतीय टीम 1987 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 5 विकेट से हारी थी। तब से लेकर अब तक भारत ने इस मैदान पर 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 10 में जीत मिली वहीं 1 मैच ड्रा रहा। हाल के मुकाबलों पर नजर डालें तो पिछले 6 साल से भारत लगातार जीतता आया है। भारत ने यहां आखिरी टेस्ट दिसंबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें भारत को 337 रन से जीत मिली थी।

जानें भारतीय क्रिकेटरों को मिलती है कितनी सैलरी, कोहली मांग रहे और ज्यादा

ind vs sl : 30 साल से दिल्‍ली में कोई टेस्‍ट नहीं हारा है भारत,ऐसा है कोटला का रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड

कोटला मैदान पर टेस्ट मैचों में श्रीलंका के खिलाफ भारत अजेय रहा है। यहां श्रीलंका को कभी जीत नहीं मिली। दोनों टीमों के बीच दिल्ली में सिर्फ एक टेस्ट साल 2005 में खेला गया था। इसमें भारत को 188 रन से जीत मिली थी।

ind vs sl : 30 साल से दिल्‍ली में कोई टेस्‍ट नहीं हारा है भारत,ऐसा है कोटला का रिकॉर्ड

विराट का इरादा लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत पर

भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 1-0 से आगे है। यदि वह दिल्ली टेस्ट को जीत लेता है या ड्रॉ करवा लेता है तो सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा। यह उसकी लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। इसी के साथ वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लगातार 9 टेस्ट सीरीज के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा।इंग्लैंड ने यह कारनामा 1884 से 1892 के बीच किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2005-06 से 2008 के बीच लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

जहीर की बीवी के साथ जमकर नाचे नेहरा जी, आपने देखा क्या

ind vs sl : 30 साल से दिल्‍ली में कोई टेस्‍ट नहीं हारा है भारत,ऐसा है कोटला का रिकॉर्ड

इस तरह जीती थीं पिछली 8 सीरीज

टीम इंडिया ने विराट के नेतृत्व में 2015 से यह लगातार टेस्ट सीरीज जीत का सिलसिला श्रीलंका में शुरू किया, जब उसने घरू टीम को 2-1 से हराया। इसके बाद उसने दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में 3-0 से शिकस्त दी। भारत ने इसके बाद वेस्टइंडीज को उसी के घर में 2-0 से पराजित किया। टीम इंडिया ने इसके बाद न्यूजीलैंड का 3-0 से सफाया किया और इंग्लैंड को 4-0 से हराया। विराट की टीम ने इसके बाद बांग्लादेश से एकमात्र टेस्ट मैच जीता। टीम इंडिया ने इसके बाद अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया और श्रीलंका का उसी के घर में 3-0 से सफाया किया। भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में हुआ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था जबकि नागपुर में दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 239 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।

ind vs sl : 30 साल से दिल्‍ली में कोई टेस्‍ट नहीं हारा है भारत,ऐसा है कोटला का रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk