कानपुर। इंडिया में दशहरा भले ही अभी काफी दूर हो, लेकिन इंग्लैैंड के लीड्स में शनिवार को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने लंका दहन को अंजाम दे दिया. वल्र्ड कप के आखिरी लीग मैच में इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को 7 विकेट से धो डाला. इस दौरान रोहित ने मौजूदा वल्र्ड कप में अपनी पांचवीं सेंचुरी जमाई तो राहुल ने अपनी पहली सेंचुरी ठोंकी. इसकी बदौलत इंडिया ने 265 रनों के टारगेट को महज 43.3 ओवर्स में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह वल्र्ड कप में श्रीलंका पर इंडिया की चौथी जीत है.

रोहित-राहुल ने आसान बनाया टारगेट

265 रनों का टारगेट इस मैदान पर आसान था, जिसे रोहित और राहुल ने और आसान बना दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 189 रन जोड़कर टीम को 30 ओवर में ही टारगेट के करीब पहुंचा दिया. इस दौरान रोहित शर्मा ने इस वल्र्ड कप में अपनी रिकॉर्ड पांचवीं सेंचुरी पूरी की. वह एक वल्र्ड कप में 5 सेंचुरी जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैैं. वह इस वल्र्ड कप में टॉप स्कोरर भी बन गए, जबकि एक वल्र्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए. रोहित के नाम 647 रन दर्ज हैैं, जबकि सचिन ने 2003 वल्र्ड कप में 673 रन बनाए थे. वह एक वल्र्ड कप में 600 का आंकड़ा पार करने वाले चौथे खिलाड़ी भी बने. सेंचुरी पूरी करने के बाद उन्होंने रंजीथा ने पवेलियन की राह दिखाई. रोहित ने 94 गेंदों पर 14 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली.

राहुल ने भी पूरी की सेंचुरी

रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली टीम को टारगेट के और करीब ले गए. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई. इस बीच राहुल ने भी अपनी वल्र्ड कप की पहली सेंचुरी पूरी की. शिखर धवन के वल्र्ड कप से बाहर होने के बाद उन्होंने तीसरी बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 77 और पाकिस्तान के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में वह 118 गेंदों पर 11 चौकों व एक छक्के की बदौलत 111 रन बनाकर मलिंगा का शिकार बने. ऋषभ पंत 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद कप्तान विराट (नॉटआउट 34) और हार्दिक पांड्या (नॉटआउट 7) ने टीम को टारगेट के पार पहुंचा दिया. 

मैथ्यूज फिर बने संकटमोचन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका एक समय 55 रनों पर ही अपने चार विकेट खो चुकी थी, लेकिन मैथ्यूज ने आखिरी मैच में टीम को संभाला और 50 ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर 264 रनों का सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया. वह 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. मैथ्यूज ने 128 गेंदों का सामना कर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए. मैथ्यूज को लाहिरू थिरिमाने का साथ मिला, जिन्होंने 68 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की. इन दोनों से पहले कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (10), कुशल परेरा (18), कुशल मेंडिस (3) और अविश्का फर्नाडो (20) पवेलियन लौट चुके थे. इंडिया के लिए बुमराह ने तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर, हार्दिक, जडेजा और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला.

विराट ने निभाया चारुलता से किया वादा

इंडियन कैप्टन विराट कोहली ने 87 वर्षीय फैन चारुलता पटेल से किया वादा निभा दिया, जब उन्होंने उनके लिए श्रीलंका के खिलाफ मैच का टिकट भिजवाया. वह अपनी पोती के साथ शनिवार को हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान में मैच देखने के लिए पहुंचीं. मैच शुरू होने के कुछ ही देर बाद बीसीसीआई ने भी उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जैसा कि कप्तान विराट कोहली ने टिकट का वादा किया था और वह यहां हैं. सुपर फैन चारुलता जी, अपने परिवार के साथ मैच का लुत्फ उठाइए.

मैदान के ऊपर लहराया बैनर

इंडिया और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान मैदान के ऊपर से एक छोटा प्लेन सवा घंटे में करीब दो बार अलग-अलग इंडिया के खिलाफ बैनर लगाकर गुजरा. दोनों बार उसने मैदान के करीब चार-चार चक्कर लगाए. जब यह घटना हुई तो भारतीय टीम मैदान में फील्डिंग कर रही थी. उस बैनर पर लिखा था, कश्मीर के लिए न्याय. 29 जून को इसी स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान भी ऐसा ही वाकया हुआ था. आईसीसी ने इस घटना पर अफसोस जताया है.

बुमराह के 100 वनडे विकेट्स

जसप्रीत बुमराह ने वनडे इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपने 57वें मैच में यह मुकाम हासिल किया. इंडिया की ओर से वनडे में सबसे तेजी से 100 विकेट पूरे करने वाले वह दूसरे गेंदबाज हैं. मोहम्मद शमी ने 56 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे. बुमराह ने श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को अपना 100वां शिकार बनाया.

इंडियन पेसर्स के सबसे तेज 100 विकेट्स

पारी    गेंदबाज

56    मो. शमी

57   जसप्रीत बुमराह

59   इरफान पठान

वल्र्ड कप में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

07  सचिन तेंदुलकर (2003)

07  शाकिब अल हसन (2019)

06  रोहित शर्मा (2019)

वल्र्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी पार्टनरशिप (इंडिया)

03  राहुल-रोहित

02  गांगुली-द्रविड़

02  गांगुली-सचिन

02  सचिन-गंभीर

02  सचिन-अजहर

02  सचिन-सहवाग

02  धवन-कोहली

02  धवन-रोहित

2019 वल्र्ड कप में सेंचुरीज

05  रोहित शर्मा

04  आस्ट्रेलिया

03  बांग्लादेश

02  वेस्टइंडीज

02  न्यूजीलैैंड

02  पाकिस्तान

02  श्रीलंका

01  साउथ अफ्रीका

एक वल्र्ड कप में सबसे ज्यादा रन

673  सचिन तेंदुलकर (2003)

659  मैथ्यू हेडन (2007)

647  रोहित शर्मा (2019)

606  शाकिब अल हसन (2019)

2015 से सबसे ज्यादा सेंचुरीज

22  रोहित शर्मा

20  विराट कोहली

14  डेविड वॉर्नर

13  जो रूट

वल्र्ड कप में सेंचुरीज

32  इंडिया

30  आस्ट्रेलिया

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk