कानपुर। आईसीसी क्रिेकट वर्ल्डकप 2019 में भारत बनाम श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का 44वां मुकाबला शनिवार को लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विराट कोहली की टीम का यह आखिरी लीग मैच है। भारत को इस टूर्नामेंट में सिर्फ इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी। अब भारत की अंतिम जंग श्रीलंका से होगी। श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए भारत को हराना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं। शनिवार को जब दोनों टीमों के कप्तान टाॅस के लिए आएंगे, उनकी निगाहें पिच पर जरूर होंगी।

पहली पारी में बल्लेबाजों को मदद

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर टाॅस जीतने वाला कप्तान फायदे में रहेगा। जो भी टाॅस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा क्योंकि यहां की पिच बल्लेबाजों की काफी मददगार है। ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली ही टाॅस के बाॅस बने और भारत एक बड़ा स्कोर खड़ा करे।

मैच के साथ-साथ पिच होती जाएगी धीमी

हेडिंग्ले की पिच वैसे तो बल्लेबाजों की मददगार रहती है मगर यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है। यही वजह है कि दूसरी पारी में बड़ा स्कोर चेज करना आसान नहीं रहता। इस वर्ल्डकप हेडिंग्ले में तीन मैच खेले गए, जिसमें दो बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती।

टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यज़ुवेंद्र चहल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, रिषभ पंत।

ICC World Cup 2019 : जानें सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

टीम श्रीलंका

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज़, जीवन मेंडिस, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, धनंजय डी सिल्वा, मिलिदा सिरीवर्दना, लाहिरू थिरीमाने, इसूरू उदाना, जेफ्री वैनडरसे, कासुन रंजीथा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk