अब होगी टी-20 की जंग

कटक के बाराबती स्टेडियम में 20 दिसंबर को भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 मैच खेला जाना है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बाराबती में होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी सोमवार को भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। मंगलवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास करेंगे।

ind vs sl : जहां होगा पहला टी-20 मुकाबला,भारत वहां कभी जीता नहीं

बाराबती में कभी नहीं जीता भारत

टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में सावधान रहना होगा। क्योंकि इस मैदान पर टी-20 में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब है। बाराबती स्टेडियम में भारतीय टीम ने सिर्फ एक टी-20 मैच खेला है। 2015 में द. अफ्रीका के खिलाफ खेले गए उस मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त टीम में कई बड़े नाम थे लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था और पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी। अब स्थिति पूरी तरह से बदल गई। विराट कोहली भले ही टीम में न हों, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही।

ind vs sl : जहां होगा पहला टी-20 मुकाबला,भारत वहां कभी जीता नहीं

श्रीलंका पर हावी है भारत

टेस्ट व वनडे में सीरीज जीतने के बाद भारत का आखिरी पड़ाव टी-20 है। मेहमान श्रीलंका अपनी लाज बचाने के लिए सीरीज जीतना चाहेगी, वहीं भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका का पूरी तरह से सफाया करना चाहेंगे। टी-20 मुकाबलों की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 मैच हुए जिसमें 7 में भारत को जीत मिली, वहीं 4 मैच श्रीलंका के नाम रहे।

ind vs sl : जहां होगा पहला टी-20 मुकाबला,भारत वहां कभी जीता नहीं

Cricket News inextlive from Cricket News Desk