कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 खेलने टीम इंडिया शुक्रवार को हैदराबाद में उतरेगी। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विराट सेना के लिए यह टी-20 सीरीज साल की अाखिरी सीरीज होगी। ऐसे में कोहली जीत के साथ नए साल का सफर शुरु करना चाहेंगे। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला क्योंकि विंडीज के खिलाफ जिस भारतीय गेंदबाज ने सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लिए, वह फिलहाल टीम से बाहर है।

यह है वो भारतीय गेंदबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। बुमराह ने कैरेबियाई टीम के अगेंस्ट कुल पांच मैच खेले हैं जिसमें गेंदबाज ने 8 विकेट चटकाए। हालांकि मौजूदा सीरीज में बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। बुमराह इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं।

india vs west indies 1st t20i: विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज टीम से बाहर है

जडेजा हैं दूसरे नंबर पर

विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा ने आठ मैच खेलकर सात विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं जिन्होंने तीन मैचों मेंं छह विकेट चटका लिए। वहीं चौथे पायदान पर भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवी भी इंजरी के चलते बाहर हैं, दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने छह विकेट अपने नाम किए।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईवेन लुईस, लिंडल सिमंस, ब्रेंडन किंग, शिमरन हेटमाॅयर, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, जेसन होल्डर, खेरी पियरे/कीमो पाॅल, फैबियन एलन, हेडेन वाल्श, शेल्डन काॅटरेल।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk