कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 की शुरुआत शुक्रवार से हो रही। पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें दो दिन पहले ही यहां आ गई थी। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी ने जमकर नेट प्रैक्टिस की। अब असली जंग मैच वाले दिन होगी। हालांकि यह मैच पूरी तरह से हो पाएगा या नहीं, इसको लेकर संदेह है। आइए जानिए कैसा रहेगा यहां का मौसम..

मैदान में छाए रहेंगे बादल

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान बारिश होने के थोड़े बहुत चांस हैं। इस समय सर्दी का मौसम है, ऐसे में रात के वक्त ओस तो रहेगी। साथ ही मैच के दौरान शाम को बादल भी छाए रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को हैदराबाद में शाम को बादल घिरे रहेंगे।

मैच में पड़ सकता है खलल

भारत बनाम वेस्टइंडीज हैदराबाद टी-20 मैच में पूरे ओवर खेले जाने की उम्मीद पूरी है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरु होगा। चूंकि मैच के दौरान मौसम खुला तो नहीं रहेगा। बादल छाए होने से दर्शकों को मायूसी लग सकती है मगर मैच में खलल नहीं पड़ेगा।

इस मैदान पर दूसरा टी-20 मैच

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला यह दूसरा टी-20 मैच है। इससे पहले साल 2017 में भारतीय टीम यहां कंगारुओं के खिलाफ खेलने आई थी मगर मैच बारिश के कारण रद करना पड़ा था। जिसके चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।

इंडिया टी-20 स्कॅाड

विराट कोहली, रोहित शर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार

वेस्टइंडीज टी-20 स्कॅाड

फैबन एलेन, ब्रेंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन काॅटरेल, ईवेन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरन हेटमाॅयर, खेरी पियरे, लिंडल सिमंस, जेसन होल्डर, कीरोन पोलार्ड, हेडेन वाॅल्श, कीमो पाॅल, निकोलस पूरन और केसरिक विलियम्स।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk