कानपुर। भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। चहल ने हैदराबाद टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का तमगा हासिल कर लिया है। चहल अब आर अश्विन के साथ संयुक्त रूप से हाईएस्ट इंडियन विकेट टेकर बने गए। इन दोनों गेंदबाजों के नाम 52-52 विकेट दर्ज है। चहल अब अगले मैच में एक विकेट और ले लेते हैं तो वह अश्विन को पछाड़ नंबर वन गेंदबाज बन जाएंगे।

चहल ने ऐसे पूरी की विकेटों की फिफ्टी

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में चहल ने दो अहम विकेट चटकाए। दाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने पहले शिमरन हेटमाॅयर और फिर कीरोन पोलार्ड को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह दोनों बड़े विकेट थे, अगर ये बल्लेबाज अंत तक क्रीज पर जमे रहते तो विंडीज टीम के स्कोर में 25-30 रन और जुड़ जाते। हेटमाॅयर को चहल ने 56 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं पोलार्ड बड़ा शाॅट खेलने के चक्कर में 37 रन पर बोल्ड हो गए।

अश्विन से तेज निकले चहल

हैदराबाद में दो विकेट लेते ही चहल ने टी-20 इंटरनेशनल में 50 प्लस विकेट हासिल कर लिए हैं। हालांकि चहल और अश्विन के खाते में 52-52 विकेट हों मगर चहल ने अश्विन से तेजी में यह मुकाम हासिल किया। अश्विन ने 52 विकेट लेने के लिए 46 पारियां खेलीं वहीं चहल ने 35 इनिंग में यह उपलब्धि हासिल कर ली।

50 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीन भारतीय

टी-20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ तीन भारतीय गेंदबाज हैं। इसमें आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच भारतीय -

गेंदबाजविकेट
आर अश्विन52
युजवेंद्र चहल52
जसप्रीत बुमराह51
भुवनेश्वर कुमार39
हार्दिक पांड्या38

Cricket News inextlive from Cricket News Desk