कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मेहमान टीम एक मैच की लीड के साथ वाइजैग में उतरेगी। वहीं विराट कोहली सीरीज में बराबर आने की कोशिश करेंगे। चेन्नई में खेला गया पहला मैच हारने के बाद विराट के लिए यह मैच डू या डाई वाला होगा। हालांकि मैदान में आने से पहले दोनों टीमों के कप्तानों की नजर वाइजैग के पिछले रिकाॅर्ड पर जरूर होगी।

पहले बैटिंग करने वाली टीम नुकसान में

विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां अब तक कुल 8 मैच खेले गए हैं जिसमें सिर्फ दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। यह मैदान बल्लेबाजों को काफी मदद करता है और यहां स्कोर भी काफी हाई रहता है। मगर बाद में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है।

india vs west indies 2nd odi: विशाखापत्तनम में पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 2 बार जीती है टीम

पहले खेलते हुए सिर्फ दो जीत

वाइजैग में पहले बैटिंग करते हुए दो मैच टीम इंडिया ने ही जीते हैं। इसमें एक मुकाबला 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था जिसमें भारत ने 356 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था मगर पाक टीम 58 रन से जीत हासिल करने से चूक गई। वहीं दूसरा मैच भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 190 रन से जीता था। दरअसल इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 79 रन पर ऑलआउट कर दिया था। पहले बैटिंग करते हुए भारत को दोनों मैचों में अप्रत्याशित जीत मिली थी, क्योंकि पाक के खिलाफ भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था वहीं दूसरे मैच में कीवी टीम जल्दी सिमट गई थी।

सिर्फ एक मैच हारे यहां

भारत को विशाखापत्तनम में सिर्फ एक मैच में हार मिली है, वो भी वेस्टइंडीज के खिलाफ। ये मुकाबला 2013 में खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज दो विकेट से जीता था। उस वक्त टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए सात विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। जवाब में विंडीज टीम ने आठ विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया और ये मुकाबला भारत के हाथ से निकल गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk