कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला जाने वाला दूसरा वनडे भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए काफी खास है। सीरीज में जीत-हार के नजरिए से यह मैच महत्वपूर्ण तो है, साथ ही विराट कोहली के पर्सनल रिकाॅर्ड को देखते हुए इस मैच की अहमियत बढ़ जाती है। विराट अगर वाइजैग में 56 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज जैक काॅलिस को पछाड़ देंगे। अगर ऐसा होता है वह रनों के पहाड़ पर एक पायदान आगे बढ़ जाएंगे और सातवें नंबर पर आ जाएंगे।

कोहली तोड़ सकते हैं काॅलिस का रिकाॅर्ड

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली के नाम वनडे में इस समय 11524 रन दर्ज हैं। विराट ने ये रन 240 मैच खेलकर बनाए हैं, वह अब पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जैक काॅलिस से बस 56 रन दूर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके काॅलिस ने 11579 वनडे रन बनाए हैं। मगर उनका यह रिकाॅर्ड वाइजैग में टूट सकता है। विराट को बस एक अर्धशतकीय पारी की जरूरत है और काॅलिस का रिकाॅर्ड टूट जाएगा। वैसे आपको बता दें काॅलिस को यहां पहुंचने में 314 पारियां खेलनी पड़ी थी जबकि विराट 240 पारियों में ही यहां तक आ गए।

सातवें नंबर पर आ जाएंगे विराट

वाइजैग में विराट अगर काॅलिस को पछाड़ देते हैं, तो वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है जिन्होंने 18426 रन बनाए हैं। वहीं टाॅप 7 में सचिन के बाद दूसरे भारतीय विराट कोहली हैं। विराट ने अब तक 11524 रन बना लिए।

विराट के लिए एक और उपलब्धि

विराट जब मैदान में उतरेंगे तो यह उनका 400वां इंटरनेशनल मैच होगा। कोहली ने अब तक कुल 399 मैच खेले हैं जिसमें 84 टेस्ट, 240 वनडे और 75 टी-20 इंटरनेशनल शामिल हैं। बुधवार को जैसे ही वह 241वां वनडे खेलेंगे, इसी के साथ वह इंटरनेशनल मैचों में 400 का आंकड़ा छू लेंगे। विराट से पहले कुल सात भारतीय खिलाड़ी 400 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk