कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाने वाला दूसरा वनडे विराट कोहली के लिए काफी खास है। विराट का यह 400वां इंटरनेशनल मैच है। कोहली ने अब तक कुल 400 मैच खेले हैं जिसमें 84 टेस्ट, 241 वनडे और 75 टी-20 इंटरनेशनल शामिल हैं। बुधवार को जैसे ही वह 241वां वनडे खेलने उतरे, इसी के साथ वह इंटरनेशनल मैचों में 400 का आंकड़ा छू लिया। विराट से पहले कुल सात भारतीय खिलाड़ी 400 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

टाॅप पर हैं सचिन तेंदुलकर

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन ने कुल 664 इंटरनेशनल मैच खेले। इस लिस्ट में दूसरा नाम एमएस धोनी का है जिन्होंने अब तक 538 मैच खेले। वहीं तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं जो 509 इंटरनेशनल मैचों में नजर आए। जबकि चौथे पायदान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं जिनके खाते में 433 मैच हैं। सौरव गांगुली 424 मैचों के साथ छठें नंबर पर हैं। वहीं अनिल कुंबले ने 403 मैच खेले जबकि युवराज सिंह के खाते में 402 मैच दर्ज हैं।

india vs west indies 2nd odi: 400 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 8वें भारतीय बने विराट कोहली

कोहली के लिए यह खास उपलब्धि

विराट कोहली जब 400 का आंकड़ा छू लेंगे तो वह ऐसा करने वाले आठवें भारतीय होंगे। हालांकि विराट के लिए यह उपलब्धि काफी खास होगी। दरअसल विराट, सचिन और अजहर इस मुकाम पर एशिया इलेवन या आईसीसी इलेवन मैच खेले बिना यहां पहुंचे है। जबकि बाकी भारतीय खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के अलावा एशिया या आईसीसी की टीम की तरफ से भी मैच खेला।

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी -

खिलाड़ीइंटरनेशनल मैच
सचिन तेंदुलकर664
एमएस धोनी538
राहुल द्रविड़509
मोहम्मद अजहरुद्दीन433
सौरव गांगुली424
अनिल कुंबले403
युवराज सिंह402
विराट कोहली400

Cricket News inextlive from Cricket News Desk