कानपुर। हैदराबाद में पहला टी-20 जीतने के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेलेगी। विराट सेना ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में कप्तान कोहली की नजर दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वो मैदान है जहां भारत ने आज तक सिर्फ एक टी-20 मैच खेला है।

कीवियों के खिलाफ है इकलौता मैच

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। इस स्टेडियम में आज तक सिर्फ एक टी-20 मैच खेला गया है। ये मुकाबला साल 2017 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। दरअसल दो साल पहले कीवी टीम तीन मैचों की सीरीज खेलने भारत आई थी और सीरीज का आखिरी मुकाबला ग्रीनफील्ड में आयोजित किया गया।

आठ-आठ ओवर का हुआ था मुकाबला

ग्रीनफील्ड मैदान में पहला टी-20 मुकाबला भले दो साल पहले आयोजित हो चुका, मगर यह पूरा नहीं हो पाया था। मैच के दौरान यहां तेज बारिश हो गई थी। जिसके चलते मैच रेफरी ने 8-8 ओवर का मैच करवाया। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे। कोहली ने पहले खेलते हुए निर्धारित आठ ओवर में 67 रन बनाए थे। जवाब में कीवी टीम 61 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच 6 रन से जीत लिया।

16 ओवर में गिरे 11 विकेट

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच यह मैच भले 8-8 ओवर का खेला गया मगर इतने कम ओवर्स के बावजूद दोनों टीमों के खूब विकेट गिरे। भारत ने निर्धारित ओवर में जहां 5 विकेट गंवाए, वहीं कीवियों के भी छह विकेट गिर गए थे। इस तरह दोनों पारियों में मिलाकर 16 ओवर में 11 विकेट गिरे।

भारत बनाम विंडीज का पहला मुकाबला

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच ग्रीनफील्ड मैदान में पहली बार भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबला होने जा रहा है। ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि पहली टक्कर में जीत दर्ज करें।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk