नई दिल्ली (जेएनएन)। Ind vs WI 2nd test Live Update: भारत व वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जमैका में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली व मयंक अग्रवाल की अर्धशतकीय पारी के दम पर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर रिषभ पंत नाबाद 27 रन जबकि हनुमा विहारी नाबाद 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान जेसन होल्डर ने तीन विकेट लिए। वहीं अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे रहकीम कार्नवाल को एक सफलता मिली।

भारत की पहली पारी, मयंक व विराट के अर्धशतक

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल एक बड़ा स्कोर कर पाने में नाकाम रहे। उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। लोकेश राहुल ने जेसन होल्डर की गेंद पर रहकीन कार्नवाल के हाथ में अपना कैच थमा बैठे। भारत के खिलाफ इस मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रहकीम कार्नवाल ने अपना पहले टेस्ट विकेट पुजारा के तौर पर लिया। कार्नवाल ने पुजारा को अपनी गेंद पर ब्रुक्स के हाथों आउट करवा दिया। पुजारा ने 25 गेंदों पर 6 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने काफी अच्छी पारी खेली और 127 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए। वो जेसन होल्डर की गेंद पर कार्नवाल को अपना कैच दे बैठे। कार्नवाल ने उनका कैच पहले स्लिप पर लपका।

अर्धशतक से चूके रहाणे

पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अपना पिछला कमाल नहीं दोहरा सके। वो कोमार रोच की गेंद पर हैमिल्टन के हाथों कैच आउट हुए। रहाणे ने 55 गेंदों पर 44 रन बनाए। विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वो अपने शतक तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने 163 गेंदों पर 76 रन बनाए। वो जेसन होल्डर की गेंद पर हैमिल्टन को अपना कैच थमा बैठे।

टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं

दूसरे टेस्ट मैच के लिए कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। विराट कोहली ने अपने पिछले विनिंग कांबिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरने का फैसला किया।

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया

लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज की टीम में दो बदलाव

वेस्टइंडीज की टीम में दो बदलाव किया गया। रहकीम कार्नवाल को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई। वहीं कमिंस को बाहर किया गया। इसके अलावा शाई होप भी अंतिम ग्यारह में जगह बनाने में सफल नहीं रहे। उनकी जगह जाहमार हैमिल्टन को शामिल किया गया। रहकीम और हैमिल्टन दोनों का ही ये पहला डेब्यू टेस्ट मैच है।

दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, शामार ब्रुक्स, डेरेन ब्रावे, जाहमार हैमिल्टन, शिमरोन हेटमायर, रहकीम कार्नवाल, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच, शैनन गैब्रिएल।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk