कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 अगस्त से 3 सितंबर तक जमैका में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में मेहमान विंडीज दूसरे टेस्ट में सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इसके लिए वेस्टइंडीज ने टीम में फेरबदल भी शुरु कर दिया। विंडीज क्रिकेट ने भारत के खिलाफ जमैका टेस्ट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया। इस टीम में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी कीमो पाॅल की वापसी हुई है।

चोट के बाद कीमो की वापसी

वेस्टइंडीज के 21 साल के क्रिकेटर कीमो पाॅल ने मिगुल कमिंस की जगह ली है। कीमो पैर में चोट के चलते भारत के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। कीमो की यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा। खैर अब कीमो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे। बता दें कीमो के न होने पर टीम इंडिया ने विंडीज को एंटीगुआ टेस्ट में 318 रनों से मात दी। भारत की विदेशी जमीं पर यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है।


कमिंस की टीम से छुट्टी
कीमो पाॅल जिस कैरेबियाई गेंदबाज मिगुल कमिंस की जगह लेंगे, उनका पहले टेस्ट में प्रदर्शन काफी खराब रहा था। कमिंस ने भारत के खिलाफ दोनों पारियों में सिर्फ 20 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 69 रन गंवाए। यही नहीं कमिंस को एक भी विकेट नहीं मिला। विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कमिंस के इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम से छुट्टी कर दी।

दूसरे टेस्ट के लिए विंडीज टीम
जेसन होल्डर, क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शमराह ब्रुक्स, जाॅन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रहकीम कार्नवाल, जाहमर हैमिल्टन, शेनन गैबरियाल, शिमरन हेटमाॅयर, शाई होप, कीमो पाॅल और केमार रोच।

140 किग्रा वजनी क्रिकेटर भी टीम में

इस बार विंडीज बोर्ड ने टेस्ट स्काॅड में उस खिलाड़ी को जगह दी है जो दुनिया का सबसे विशालकाय क्रिकेटर माना जाता है। 6.4  फुट लंबे और 140 किग्रा वजन वाले 26 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी रहकीम कोर्नवाल को पहली बार विंडीज टीम में जगह मिली है। बता दें रहकीम घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk