कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट जमैका के किंग्सटन में खेला जा रहा। इस टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ काफी मजबूत है। भारत ने आखिरी पारी में मेजबान टीम को जीत के लिए 478 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में विंडीज टीम तीसरे दिन दो विकेट खोकर 45 रन बना चुकी है। मैच का तीसरा दिन भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत के लिए काफी खास रहा। पंत ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लेते ही एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। पंत टेस्ट में सबसे जल्दी 50 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।

धोनी से आगे निकले रिषभ पंत

21 साल के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत ने एमएस धोनी का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया। पंत का यह 11वां टेस्ट है और वह अब तक 50 शिकार कर चुके हैं। बता दें धोनी ने यह रिकाॅर्ड 15वें टेस्ट मैच में किया था मगर पंत ने चार टेस्ट कम खेलकर धोनी का सालों पुराना रिकाॅर्ड तोड़ दिया। पंत और धोनी के अलावा दिनेश कार्तिक ने 50 डिसिमिसल्स पूरे करने के लिए 16 टेस्ट खेले थे वहीं नयन मोंगिया ने 19 मैचों में ये कमाल किया था।

ind vs wi 2nd test : पंत ने तोड़ा धोनी का रिकाॅर्ड,सबसे कम मैचों में किए 50 शिकार

गिलक्रिस्ट के बराबर पहुंचे रिषभ पंत

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 शिकार कर रिषभ पंत ने महान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर ली। गिलक्रिस्ट ने भी अपने 11वें टेस्ट मैच में विकेट के पीछे 50 शिकार किए थे। रिषभ अब उनकी बराबरी पर आ गए हैं।

ये हैं एशिया के बाहर सबसे कामयाब 5 भारतीय तेज गेंदबाज, ईशांत ने तोड़ा कपिल देव का रिकाॅर्ड

जानें कौन है पहले नंबर पर

वहीं क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में विकेट के पीछे सबसे तेज 50 शिकार करने के मामले में तीन विकेटकीपर संयुक्त तौर से पहले स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क वाउचर, इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पेन ने अपने 10 टेस्ट मैचों में ही 50 शिकार कर डाले थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk