कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच जमैका में खेला जा रहा। शुक्रवार से शुरु हुए इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर ने टेस्ट डेब्यू किया। इस भारी-भरकम विंडीज क्रिकेटर का नाम रहकीम कार्नवाल है। रहकीम को दुनिया का सबसे विशालकाय क्रिकेटर माना जाता है। 6.4  फुट लंबे और 140 किग्रा वजन वाले 26 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी रहकीम कोर्नवाल को पहली बार विंडीज टीम में जगह मिली है। बता दें रहकीम घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।
ind vs wi : कौन है रहकीम कार्नवाल,बने टेस्ट खेलने वाले दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर
डेब्यू मैच में रचा इतिहास
भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलते हुए रहकीम कार्नवाल ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। रहकीम ने मैच में एक विकेट सहित दो कैच लपके। रहकीम ने पहला शिकार केएल राहुल का किया। जेसन होल्डर की गेंद पर राहुल ने बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाया जो सीधे स्लिप में खड़े रहकीम कार्नवाल की गोदी में चली गई। रहकीम का यह पहला इंटरनेशनल कैच था। इसके बाद कार्नवाल ने चेतेश्वर पुजारा को छह रन पर आउट कर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया। यही नहीं 55 रन पर मयंक अग्रवाल का कैच भी कार्नवाल ने ही पकड़ा।


मैदान में लगाते हैं बड़े-बड़े छक्के
26 साल के रहकीम कार्नवाल वेस्ट इंडीज में एंटीगुआ के रहने वाले हैं और देश की घरेलू टीम एंटीगा के लिए खेलते आ रहे हैं। रहकीम दुनिया के सबसे भारी भरकम शरीर वाले क्रिकेटर माने जाते हैं। अपनी जबरदस्त हाइट और 140 किलो वजनी शरीर के चलते उनकी ताकत का कोई मुकाबला नहीं है। यानि कि जब रहकीम कार्नवाल क्रिकेट फील्ड पर शॉट खेलते हैं, तो हाईस्पीड मे जाते उनके छक्के आसमान छूते नजर आते हैं। रहकीम के लिए दुनिया के बड़े से बड़े क्रिकेट मैदान भी छोटे पड़ जाते हैं। रहकीम पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच में नजर आए थे। तभी से उन्हें वर्ल्ड का सबसे ताकतवर क्रिकेटर माना जाता है।
ind vs wi : कौन है रहकीम कार्नवाल,बने टेस्ट खेलने वाले दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर
भारी वजन के कारण नहीं हो पाते थे सलेक्ट
रहकीम कार्नवाल काफी समय से वेस्टइंडीज की नेशनल टीम का हिस्सा बनना चाहते थे। आखिरकार उनकी यह तमन्ना अब पूरी हुई। ऑलराउंडर रहकीम 55 फर्स्ट क्लाॅस मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 2224 रन और 260 विकेट लिए हैं। पिछले काफी समय से रहकीम का वजन 150 किलो के आसपास ही बना हुआ है। उनका वजन ही उन्हें नेशनल क्रिकेटर बनने से रोके हुए था। वेस्टइंडीज क्रिकेट के चीफ सलेक्टर राॅबर्ट हेन्स बताते हैं, 'रहकीम घरेलू मैचों में पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे। यह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। यही वजह है कि हमने उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी।' वेस्टइंडीज में क्रिकेट से जुड़े लोगों का मानना है कि अगर रहकीम कार्नवाल इंटरनेशनल मैच खेलेंगे तो उनके शॉट्स का मुकाबला करना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होगा।

Ind vs WI 2nd test : पहले दिन आधी भारतीय टीम लौटी पवेलियन स्कोर हुआ 264/5

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk