कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक वनडे में टीम इंडिया को जीत तो मिल गई। मगर यह एकतरफा नहीं थी। ऐन वक्त पर जब विराट कोहली आउट हो गए तो भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर आ गई। शार्दुल तेज गेंदबाज हैं, ऐसे में उनसे बल्लेबाजी की उम्मीद करना बेमानी थी मगर इस पेसर ने जब मैदान में चौके-छक्के जड़ना शुर किया तो हर कोई हैरान रह गया। शार्दुल टीम इंडिया को जीत दिलाकर नाबाद लौटे और एक पल में टीम इंडिया के हीरो बन गए।

कोहली बोले- मान गए तुझे ठाकुर
कटक में शार्दुल ठाकुर की मैच विनिंग इनिंग से कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आए। मैच के बाद विराट ने शार्दुल के साथ सेल्फी खींचते हुए उनकी जमकर तारीफ की। यह तस्वीर कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की। तस्वीर शेयर करते हुए विराट ने लिखा, 'तुला मानला रे ठाकुर, यानी तुझे मान गए ठाकुर।' बता दें शार्दुल पहले भी अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत चुके हैं। ऐसा वह आईपीएल मैचों के दौरान कर चुके हैं। यही वजह है कि जब टीम इंडिया मुश्किल में फंसी थी तो ठाकुर ने जडेजा के साथ मिलकर टीम की नैय्या पार लगाई।


कोहली 85 रन पर आउट हो गए
वेस्टइंडीज ने कटक वनडे में पहले खेलते हुए 315 रन बनाए थे। भारत को जीत के लिए 316 रन चाहिए थे। चूंकि लक्ष्य थोड़ा बड़ा था, ऐसे में भारत को टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजों से बेहतर पारी की उम्मीद थी। हालांकि शुरुआत के तीन बल्लेबाजों रोहित, राहुल और कोहली ने फैंस को निराश नहीं किया और सभी ने अर्धशतक लगाया। रोहित जहां 63 रन बनाकर आउट हुए वहीं केएल राहुल ने 77 रन की पार खेली। आखिरर में चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली ने 85 रन बनाए, हालांकि वह टीम को जीत के नजदीक ले गए और आउट हो गए। ऐसे में अंत में जडेजा-ठाकुर ने मिलकर भारत को मुश्किल से निकाला और जीत दिलाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk