कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को कटक में खेला जाएगा। ये मुकाबला बाराबती स्टेडियम में आयोजित होगा, जोकि टीम इंडिया का गढ़ कहलाता है। यहां भारत का जीत रिकाॅर्ड काफी बेहतर रहता है। हालांकि रविवार को जब दोनों टीमों के कप्तान टाॅस के लिए आएंगे तो उनके दिमाग में मैदान के पिछले रिकाॅर्ड के आंकड़े जरूर होंगे। आइए जानें कैसी रहती है बाराबती की पिच..

यहां कितने मैच खेले गए

कटक के बाराबती में अब तक कुल 16 मैच खेले गए जिसमें 12 में भारत को जीत मिली। वहीं सिर्फ चार मैच भारत के हाथ से निकल गए। भारत का इस मैदान पर 75 परसेंट जीत प्रतिशत है। वहीं वेस्टइंडीज के रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो कैरेबियाई टीम आज तक इस मैदान पर पहली जीत का इंतजार कर रही। आपको बता दें विंडीज ने यहां कुल तीन मैच खेले हैं जिसमें हर बार उन्हें हार मिली।

किसकी मददगार है पिच

कटक की पिच ऐसी है जहां हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिले, वहीं लो स्कोरिंग भी। यानी कि यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की मददगार रहती है। हालांकि पहली बार में यह सपाट रहती है जिससे गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है। जबकि बाद में पिच धीमे होने से बैटिंग करना आसान नहीं रहता।

india vs west indies 3rd odi pitch report: पिछले 8 सालों में कटक में जो टीम पहले खेली,वहीं जीती

पहले बैटिंग करने वाले फायदे में

साल 2011 के बाद से इस मैदान के मैचों पर नजर डालें तो, जिन टीमों ने पहले बैटिंग की, उन्हें जीत मिली। यह दोनों मैच भारत ने जीते थे। दरअसल 2013 में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया मुकाबला रद हो गया था। वहीं 2014 में पहले खेलते हुए भारत ने श्रीलंका को 169 रनों से हराया जबकि 2017 में खेले गए आखिरी मैच में भारत ने इंग्लैंड से 15 रन से मैच जीता।

यहां हाईएस्ट स्कोर है 381 रन

बाराबती स्टेडियम में किसी टीम द्वारा बनाया गया हाईएस्ट स्कोर 381 रन है। ये मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हुआ था। उस वक्त टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। भारत ने पहले खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए थे जवाब में इंग्लिश टीम 366 रन ही बना सकी और भारत ये मैच 15 रन से जीत गया था। बता दें इस मैच में युवराज सिंह ने 150 रन की शानदार पारी खेली थी वहीं धोनी ने भी 134 रन बनाए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk