कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला रविवार को कटक में खेला गया। इस मैच में विराट सेना ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। वैसे आखिरी मुकाबले में जीत के हीरो कई खिलाड़ी रहे मगर हिटमैन रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। रोहित ने इस मैच में 63 रन की पारी खेली इसी के साथ हिटमैन ने 22 साल पुराना सनत जयसूर्या द्वारा बनाया रिकाॅर्ड तोड़ दिया।

रोहित ने तोड़ा जयसूर्या का रिकाॅर्ड

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा अब एक साल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित के नाम इस साल कुल 2434 रन दर्ज हैं। पहले यह रिकाॅर्ड श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज सनत जयसूर्या के नाम था जिन्होंने साल 1997 में कुल 2387 रन बनाए थे। मगर अब रोहित ने जयसूर्या को पछाड़ नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है। वैसे आपको बता दें रोहित के लिए यह साल किसी गोल्डन ईयर से कम नहीं है। इस साल हिटमैन का बल्ला जमकर चला।

india vs west indies 3rd odi: रोहित शर्मा ने तोड़ा 22 साल पुराना रिकाॅर्ड,जयसूर्या को छोड़ा पीछे

ये हैं बतौर ओपनर एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज

रोहित जहां इस लिस्ट में 2434 रन के साथ टाॅप पर हैं। वहीं दूसरे पायदान पर सनत जयसूर्या हैं जिनके 2387 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम वीरेंद्र सहवाग का है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरू ने साल 2008 में 2355 रन बनाए थे। वहीं चौथे नंबर पर मौजूद मैथ्यू हेडेन ने 2003 में 2349 रन बनाए। इस लिस्ट में पांचवां नंबर सईद अनवर का है जिन्होंने 1996 में 2296 रन बनाए थे।

बल्लेबाजरनसाल
रोहित शर्मा24342019
सनत जयसूर्या23871997
वीरेंद्र सहवाग23552008
मैथ्यू हेडेन23492003
सईद अनवर22961996

Cricket News inextlive from Cricket News Desk