कानपुर। इंडिया वर्सेज वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज बुधवार को खत्म हो गई। 11 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े में खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल में रोहित-विराट के बीच चली आ रही जंग भी खत्म हुई। दरअसल यह दोनों बल्लेबाज टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बराबरी पर आ गए। विराट के नाम इस समय 2633 रन दर्ज हैं वहीं रोहित भी 2633 रन बनाकर विराट के बराबर हैं।

साल के अंत में दोनों टाॅप स्कोरर

2019 खत्म होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा। ऐसे में विराट और रोहित संयुक्त रूप से हाईएस्ट टी-20 स्कोरर बन गए हैं। हालांकि अब भारत को इस साल कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना है जिसके चलते टाॅप स्कोरर की टैली में फिलहाल विराट-रोहित का नाम साथ-साथ लिखा जाएगा। इनके बाद जिस खिलाड़ी का नाम आता है वो न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं जिन्होंने 2436 रन बनाए हैं।

रोहित-विराट के बीच मुकाबला रहा टाई,दोनों टी-20 इंटरनेशनल में बराबर रन बनाकर टाॅप पर

गेंद भी लगभग बराबर खेली

विराट और रोहित के टी-20 रन तो बराबर हैं, साथ ही ये रन बनाने के लिए इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने लगभग बराबर ही गेंद खेली। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, विराट ने अब तक कुल 1907 गेंद खेली हैं वहीं रोहित ने 1905 गेंदों का सामना करके इतने रन बनाए।

रोहित-विराट के बीच मुकाबला रहा टाई,दोनों टी-20 इंटरनेशनल में बराबर रन बनाकर टाॅप पर

हाॅफसेंचुरी में है पांच का फासला

टी-20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक फिलहाल विराट कोहली के नाम हैं और इस साल उनका यह रिकाॅर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा। विराट 24 हाॅफसेंचुरी के साथ नंबर वन पर हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम रोहित शर्मा का है मगर उनके खाते में अभी 19 हाॅफसेंचुरी है।

रोहित-विराट के बीच मुकाबला रहा टाई,दोनों टी-20 इंटरनेशनल में बराबर रन बनाकर टाॅप पर

सेंचुरी के मामले में रोहित हैं हिट

क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित के नाम चार टी-20 शतक है। दुनिया का कोई भी बल्लेबाज रोहित के आसपास तक नहीं पहुंचा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट ने टी-20 में आज तक कोई सेंचुरी नहीं लगाई है। विराट का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 94 रन है जो उन्होंने इस सीरीज में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk