कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को निर्णायक मुकाबले में भारत ने बाजी मारते हुए सीरीज अपने नाम की। भारत की इस जीत में कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा। कोहली ने अपने टी-20 करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली। विराट के यह इनिंग इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने सबसे तेज हाॅफसेंचुरी लगाने का दिन तब चुना, जब उनकी वेडिंग एनिवर्सरी थी। जी हां 11 दिसंबर 2019 को विराट की शादी के दो साल पूरे हो गए।

विराट ने एनिवर्सरी को बनाया यादगार
बुधवार को मुंबई के वानखेड़े में उतरने से पहले कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी अनुष्का को एक प्यार भरे मैसेज के साथ एनिवर्सरी विश की थी। उसके बाद रात में विराट का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। विराट ने टी-20 क्रिकेट में इससे पहले कभी ऐसी पारी नहीं खेली। रोहित और राहुल की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद विराट को तूफानी बल्लेबाजी का पूरा लाइसेंस मिल गया था। फिर क्या एक बार क्रीज में कदम रखते ही विराट मैच खत्म होने के बाद नाबाद ही पवेलियन लौटे।


अनुष्का को दिया जीत का तोहफा
विराट ने इस मैच में 29 गेंदों में 70 रन बनाए। इसमें चार चौके और सात छक्के शामिल हैं। यही नहीं कोहली ने 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह उनके करियर की सबसे तेज टी-20 हाॅफसेंचुरी है। मैच के बाद विराट से जब इस पारी के बारे में पूछा गया तो वह बोले, 'मेरे लिए यह दिन काफी खास था। आज मेरी सेकेंड मैरिज एनिवर्सरी है, अनुष्का को जीत का तोहफा मिला है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk