कानपुर। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स मौजूदा भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में चर्चा का विषय रहे। इसकी वजह है दोनों खिलाड़ियों का अपनी-अपनी खुशी जाहिर करने का तरीका। दरअसल पिछले दो टी-20 मैचों में कोहली और विलियम्स एक-दूसरे का मजाक बनाते नजर आए। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि बुधवार को मुंबई टी-20 में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा।


इस जंग की शुरुआत विराट कोहली ने हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 के साथ की। दरअसल उस मैच में कोहली ने शानदार 94 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। इस मैच में जोश में आकर विराट ने विंडीज गेंदबाज केसरिक विलियम्स की गेंद पर पहले छक्का मारा फिर उनका मजाक उड़ाया।


दरअसल विराट ने विलियम्स के पुराने 'नोटबुक' स्टाईल की काॅपी की। इसके लिए उन्होंने जेब से काॅपी निकालने का इशारा किया और फिर से हाथ से पर्ची फाड़ने की नकल की। विराट का यह अंदाज देख फैंस हैरान रह गए थे। मैच के बाद कोहली से जब इस बारे में पूछा गया तो विराट ने बताया साल 2017 में जमैका में विलियम्स ने जब उन्हें आउट किया था तब यही इशारा किया था।


हैदराबाद में विराट के हाथों मजाक बनने के बाद अब बारी विलियम्स की थी। तिरुवनंतपुरम में आयोजित दूसरे मुकाबले में जब वेस्टइंडीज टीम भारत पर हावी हुई तो जश्न मनाने की बारी विलियम्स की आई। इस मैच में विलियम्स ने विराट को पवेलियन भेजा और मुंह पर उंगली रखकर इशारा किया। बता दें यह वही इशारा है जो विराट कोहली पहले टेस्ट मैचों में करते आए हैं।


बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज की टीमें फिर से आमने-सामने आएंगी। ऐसे में कोहली बनाम विलियम्स की जंग फिर देखने को मिलेगी। हालांकि इस बार कौन बाजी मारेगा यह तो वक्त बताएगा। मगर दोनों खिलाड़ियों की इस रोमांचक लड़ाई ने फैंस को मीम्स बनाने का बेहतरीन मौका दे दिया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk