कानपुर। India vs West Indies 3rd T20I भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच बुधवार को मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं। अब अंतिम मैच जो टीम जीतेगी, ट्राॅफी भी उसके नाम रहेगी। हालांकि विराट कोहली के लिए यह सीरीज जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि विंडीज का मुंबई के वानखेड़े में अजेय रिकाॅर्ड है। दुनिया की कोई भी टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में कैरेबियंस को वानखेड़े में नहीं हरा पाई है।

वेस्टइंडीज ने यहां जीते सभी मैच

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने वानखेड़े में अब तक कुल दो मैच खेले हैं और दोनों बार जीत हासिल की। ये दोनों मैच विंडीज ने 2016 वर्ल्डकप के दौरान खेले थे। पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला जिसमें वेस्टइंडीज को 6 विकेट से जीत मिली। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला था जिसमें वेस्टइंडीज ने भारत को 7 विकेट से हराया था।

india vs west indies 3rd t20i : मुंबई के वानखेड़े में कोई नहीं हरा पाया है वेस्टइंडीज को

इकलौती टीम जो नहीं हारी

मुंबई के वानखेड़े में टी-20 मैच न हारने वाली इकलौती टीम वेस्टइंडीज है। इसके अलावा बाकी जिन-जिन टीमों ने यहां मैच खेले, उन्हें किसी न किसी में हार मिली। इंग्लैंड ने यहां तीन मैच खेले जिसमें दो जीते-एक हारे, भारत ने यहां तीन खेले जिसमें दो हारे-एक जीते, साउथ अफ्रीका ने दो खेले जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली। वहीं अफगानिस्तान और श्रीलंका दो टीमें ऐसी हैं जिन्होंने एक-एक मैच खेला और दोनों में टीम हार गई।

हाईएस्ट स्कोर है इंग्लैंड के नाम

वानखेड़े में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीम इंग्लैंड है। इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 230 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिसने 229 रन बनाए थे। वहीं भारत का यहां हाईएस्ट टी-20 स्कोर 192 रन है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk