कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा। पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 364 रन बना लिए। वैसे पहला दिन युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के नाम रहा जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ इतिहास रच दिया। मगर भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ भी कुछ ऐसा हुआ कि वह चर्चा में आ गए। दरअसल कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने आए थे कि उनके फैंस चलते मैच में मैदान के अंदर आ गए और विराट के साथ सेल्फी लेने लगे।

ind vs wi : मैदान में घुसकर कोहली के साथ सेल्फी ले आया ये शख्स

राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दर्शकों की संख्या काफी कम थी। सिर्फ 10 परसेंट सीटें ही भरी थीं, ऐसे में मौका देख दो लड़के बीच मैच में मैदान में घुस आए। ये लड़के सीधे विराट कोहली के पास गए और जेब से फोन निकालकर सेल्फी लेने लगे। हालांकि कोहली ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने दोनों लड़कों के साथ मिलकर फोटो खिंचाई।

ind vs wi : मैदान में घुसकर कोहली के साथ सेल्फी ले आया ये शख्स

सेल्फी लेते ही सुरक्षा गार्ड्स उन लड़कों को पकड़कर बाहर ले गए। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी मैदान में दर्शकों के घुसने की घटना होती आई है। सचिन से लेकर धोनी तक उनके चहेतों ने चलते मैच में उनके पैर छुए हैं।

ind vs wi : मैदान में घुसकर कोहली के साथ सेल्फी ले आया ये शख्स

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खेल के पहले दिन का मुख्य आकर्षण 18 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रहे जिन्होंने 134 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से इस वक्त क्रीज पर कप्तान विराट कोहली (72) और रिषभ पंत (17) जमे हुए हैं। पहले टेस्ट से पहले ही वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा क्योंकि चोट की वजह से उनके कप्तान जेसन होल्डर चोटिल होकर बाहर हो गए, उनकी जगह क्रेग ब्रैथवेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

ind vs wi : मैदान में घुसकर कोहली के साथ सेल्फी ले आया ये शख्स

इस मैच में पृथ्वी शॉ ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया। लोकेश राहुल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ करने आए। शॉ ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। इसी के साथ डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले पृथ्वी शॉ 15वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

ind vs wi : मैदान में घुसकर कोहली के साथ सेल्फी ले आया ये शख्स

कोहली ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था डेब्यू, शतक तो छोड़िए दहाई में भी नहीं बना पाए थे रन

पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में मारी सेंचुरी, जानें कितने भारतीय पहले मैच में जड़ चुके हैं शतक

Cricket News inextlive from Cricket News Desk