कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टैस्ट जमैका के किंग्सटन में खेला जा रहा। इस टेस्ट में भारतीय लोअर ऑर्डर बैट्समैन हनुमा विहारी ने शानदार पारी खेलकर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकाॅर्ड की बराबरी कर ली। हनुमा ने इस टेस्ट की दोनो पारियों में छठवें नंबर पर आकर पहले शतक और फिर अर्धशतक लगाया। इसी के साथ विहारी उस एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिसमें किसी भारतीय बल्लेबाज ने छठवें या उससे निचले क्रम में आकर एक ही मैच में शतक और अर्धशतक लगाया। बता दें इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और नवाब पटौदी जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को नाम भी शामिल है।

हनुमा विहारी (111 और 53 रन)

भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने किंग्सटन टेस्ट की पहली पारी में 111 रन बनाए थे। वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने नाबाद 53 रन बनाए हालांकि इस पारी में भी वह शतक लगा सकते थे मगर कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी। इसी के साथ विहारी एशिया के बाहर छठवें या उससे निचले क्रम में आकर शतक और अर्धशतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।

ind vs wi 2nd test : छठवें ही टेस्ट में हनुमा विहारी ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

सचिन तेंदुलकर (68 और 119 रन)

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर हमेशा से ओपनर बल्लेबाज नहीं रहे। करियर के शुरुआती दिनों में सचिन को निचले क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिलता था। साल 1990 में सचिन को डेब्यू किए दो साल ही हुए थे कि मैनचेस्टर में खेले गए एक टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तेंदुलकर ने छठवें नंबर पर आकर पहली पारी में 68 और दूसरी इनिंग में शानदार शतक जड़ा था, हालांकि ये मैच ड्रा हो गया था।

एमएल जयसिम्हा (74 और 101 रन)

भारत के लिए 39 टेस्ट खेलने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएल जयसिम्हा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जयसिम्हा ने यह अनोखा रिकाॅर्ड साल 1968 में बनाया था। तब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी और ब्रिसबेन में खेले गए एक टेस्ट में छठवें नंबर पर आकर बल्लेबाजी करते हुए जयसिम्हा ने पहली इनिंग में 74 और सेकेंड इनिंग में 101 रन की पारी खेली थी, हालांकि वो मैच भारत 39 रनों से हार गया था।

ind vs wi 2nd test : छठवें ही टेस्ट में हनुमा विहारी ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

मंसूर अली खान पटौदी (64 और 148 रन )

भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार नवाब पटौदी ने भी यह कारनामा 1967 में किया था। उस वक्त टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी। पहला टेस्ट लीड्स में खेला गया जिसमें पटौदी ने छठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए पहली पारी में 64 रन बनाए वहीं सेकेंड इनिंग में नवाब के बल्ले से 148 रन निकले। हालांकि भारत ये मैच 6 विकेट से हार गया था।

टेस्ट में चौथी बार 'गोल्डन डक' का शिकार हुए विराट कोहली, क्रिकेट में 5 प्रकार के होते हैं डक आउट

पाॅली उमरीगर (56 और 172 रन )

भारत के बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार पाॅली उमरीगर ने पहली बार ये कीर्तिमान बनाया था। उमरीगर ने भी ये पारियां वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। साल 1962 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए एक टेस्ट में उमरीगर ने छठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए पहली  इनिंग में 56 और सेकेंड इनिंग में 172 रन की पारी खेली। यह उमरीगर के करियर का सेकेंड लाॅस्ट टेस्ट था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk