कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के नाम रहा। एंटीगुआ में खेले गए इस मैच में भारत ने चौथे दिन 318 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। रनों के लिहाज से घर के बाहर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। भारत ने मेजबान विंडीज को आखिरी पारी में जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य दिया था मगर जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट की बदौलत पूरी विंडीज टीम 100 रन पर ही सिमट गई। इसी के साथ मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से जीत

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। विदेशी जमीं पर रनों के लिहाज से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले किसी भारतीय कप्तान को इतने बड़े अंतर से टेस्ट जीत हासिल नहीं हुई थी। हालांकि रनों के हिसाब से भारत की टेस्ट में अब तक की सबसे बड़ी जीत 337 रन की है मगर वो मैच दिल्ली में खेला गया था।

ind vs wi : विदेशी जमीं पर भारत की 5 सबसे बड़ी जीत

श्रीलंका के खिलाफ 304 रन से जीत

वेस्टइंडीज के बाद भारत ने दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट जीत श्रीलंका में दर्ज की थी। साल 2017 की बात है, विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने श्रीलंका दौरे पर गई थी। सीरीज का पहला मैच गाले में खेला गया जहां पुजारा और धवन के शतकों की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 304 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

इंग्लैंड के खिलाफ 279 रन से जीत

भारत को तीसरी सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड में 1986 में मिली थी। उस वक्त कपिल देव की कप्तानी में भारत ने इंग्लिश धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। सीरीज का दूसरा टेस्ट लीड्स में खेला गया जिसमें भारत को 279 रनों से जीत मिली थी।

ind vs wi : विदेशी जमीं पर भारत की 5 सबसे बड़ी जीत

श्रीलंका के खिलाफ 278 रन से जीत

घर के बाहर भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत 2015 में आई थी। उस वक्त भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थी। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट कोलंबो में खेला गया जहां भारत को 278 रनों से जीत मिली थी। इस जीत के हीरो भारतीय स्पिनर्स आर अश्विन और अमित मिश्रा रहे थे जिन्होंने आखिरी पारी में आठ विकेट चटकाए थे।

Ind vs WI : धोनी के बराबर पहुंचे कोहली, बने सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ 272 रन से जीत

टेस्ट में भारत की विदेशी जमीं पर पांचवीं सबसे बड़ी जीत 1968 में आई थी। तब टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने न्यूजीलैंड गई थी। सीरीज का आखिरी मैच ऑकलैंड में खेला गया जहां भारत को 272 रनों से जीत मिली।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk