कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट 30 अगस्त से जमैका में खेला जाएगा। विराट कोहली की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है ऐसे में भारतीय कप्तान चाहेंगे कि दूसरा मैच भी जीतकर मेहमान टीम का क्लीन स्वीप करें। बता दें पहले टेस्ट में भारत की जीत में भारतीय गेंदबाजों का अहम योगदान रहा था। ईशांत शर्मा इस समय जबरदस्त फाॅर्म में हैं और उनके पास दूसरे टेस्ट में इतिहास रचने का अच्छा मौका होगा।

ईंशात के पास कपिल का रिकाॅर्ड तोड़ने का मौका

दाएं हाथ के तेज भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा के पास एक बड़ा रिकाॅर्ड बनाने का सुनहरा मौका है। 30 अगस्त से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट में  ईशांत शर्मा जब मैदान में उतरेंगे तो उन्हें एक विकेट की तलाश होगी। ईशांत शर्मा अगर एक टेस्ट विकेट ले लेते हैं तो वह भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकाॅर्ड तोड़ देंगे। एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों की लिस्ट में ईशांत फिलहाल 155 विकेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। कपिल देव ने एशिया के बाहर 45 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 77 पारियों में 155 विकेट चटकाए हैं। ईशांत भी अब तक एशिया के बाहर 45 टेस्ट खेल चुके और 155 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, अब अगर विंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में ईशांत एक विकेट ले लेते हैं तो कपिल देव से आगे निकल जाएंगे।

टाॅप पर हैं अनिल कुंबले

एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें तो इसमें सबसे पहला नाम अनिल कुंबले का है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुंबले ने 50 टेस्ट खेलकर 200 विकेट चटकाए हैं। हालांकि कुंबले के इस रिकाॅर्ड को तोड़ने के लिए ईशांत शर्मा को काफी सयम लग सकता है, क्योंकि कुंबले और ईशांत के विकेटों का फासला करीब 45 का है।

ये हैं एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज -

गेंदबाजमैचविकेट
अनिल कुंबले50200
कपिल देव45155
ईशांत शर्मा45155
जहीर खान38147
बिशन सिंह बेदी34123

Cricket News inextlive from Cricket News Desk