कानपुर। टीम इंडिया का डेढ़ महीने लंबा वेस्टइंडीज दौरा सोमवार को खत्म हो गया। भारत ने यहां तीन टी-20, तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जिसमें भारत ने सभी में जीत दर्ज की। मेजबान वेस्टइंडीज को इस दौरे पर एक भी मैच में जीत नहीं मिली। मिशन विंडीज खत्म करने के बाद विराट सेना जल्द ही भारत वापस लौट आएगी। अब इस साल भारत को किसी विदेशी दौरे पर नहीं जाना होगा। इस साल अब जितने भी मैच होंगे, भारत को अपने घर पर खेलने हैं।

वेस्टइंडीज दौरा खत्म,जानें सितंबर में टीम इंडिया का किससे और कब होगा मुकाबला

क्या है सितंबर में टीम इंडिया का शेड्यूल

वेस्टइंडीज से वापस आने के बाद भारत का अगला मिशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। अफ्रीकी टीम इसी माह भारत दौरे पर आएगी। सितंबर महीने में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी होगी। ये मैच क्रमशः 15 सितंबर - धर्मशाला, 18 सितंबर - मोहाली और 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेले जाएंगे।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज -

तारीखमैचजगह
15 सितंबरपहला टी-20धर्मशाला
18 सितंबरदूसरा टी-20मोहाली
22 सितंबरतीसरा टी-20बेंगलुरु

टी-20 के बाद होगी टेस्ट की जंग

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को मेहमानों के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी होगी। हालांकि ये मैच अक्टूबर में खेेले जाएंगे। पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में होगा। दूसरा 10-14 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा वहीं तीसरा मैच पुणे में 19-23 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज दौरा खत्म,जानें सितंबर में टीम इंडिया का किससे और कब होगा मुकाबला

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज -

तारीखमैचजगह
2-6 अक्टूबरपहला टेस्टविशाखापत्तनम
10-14 अक्टूबरदूसरा टेस्टरांची
19-23 अक्टूबरतीसरा टेस्टपुणे

Cricket News inextlive from Cricket News Desk