कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच शनिवार को फ्लोरिडा के लाउडरहिल में खेला गया। वहीं दूसरा मैच भी रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। टी- 20 जंग में इस बार कौन बाजी मारेगा यह तो समय बताएगा। मगर टी-20 की सबसे खतरनाक टीमों में शुमार विंडीज कभी भी विराट सेना को उलट-पलट कर सकती है। दोनों टीमों का टी-20 इतिहास देखें तो भारत ने जहां पांच बार वेस्टइंडीज को हराया वहीं कैरेबियाई टीम ने भी पांच बार ही टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी। इसमें 2016 का टी-20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल कौन भूल सकता है जब विंडीज ने भारत को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

रोहित हैं सबसे सफल कप्तान

वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक कुल चार भारतीय कप्तान कप्तानी कर चुके हैं। इसमें एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सुरेश रैना का नाम शामिल हैं। इनमें सबसे सफल रोहित ही रहे हैं। रोहित को वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 परसेंट जीत मिलती है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, हिटमैन ने पिछले साल वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर तीन टी-20 मैचों में कप्तानी की थी और हर बार जीत हासिल की।

ind vs wi t20i : ये हैं वो भारतीय कप्तान,जो कभी नहीं हारे वेस्टइंडीज से

रोहित और रैना के पास है अजेय रिकाॅर्ड

रोहित के अलावा सुरेश रैना के नाम भी विंडीज के खिलाफ अजेय रिकाॅर्ड है। बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज रैना ने विंडीज के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच में कप्तानी की है जोकि 2011 में खेला गया था। उस मैच में भारत को 16 रन से जीत मिली थी। इसी के साथ भारत की यह कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहली टी-20 जीत थी।

सबसे ज्यादा कप्तानी धोनी के नाम

भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रहे एमएस धोनी के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा छह मैचों में कप्तानी का रिकाॅर्ड है। हालांकि इसमें जीत सिर्फ एक मैच में मिली जबकि चार मैच वो हार गए और एक बेनतीजा रहा।

Ind vs WI : आज भी टीम में है वह भारतीय क्रिकेटर जिसने खेला था भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी-20

कोहली का नहीं खुला खाता

इस सीरीज से पहले तक विराट कोहली के खाते में विंडीज के खिलाफ एक भी जीत दर्ज नहीं थी। विराट ने 2017 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी-20 मैच खेला था जिसमें उन्हें 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

Ind vs WI : कितने बजे और किस चैनल पर आएगा मैच, वर्ल्डकप हार के बाद पहली बार खेलने जा रही इंडिया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk