कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज शनिवार से हो रहा। पहला मैच फ्लोरिडा के लाउंडरहिल में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच जबरदस्त रेस लगी हुई है। दरअसल टी-20 में कुछ रिकाॅर्ड्स ऐसे हैं जिसमें दोनों भारतीय बल्लेबाज आस-पास ही हैं। इस सीरीज में जिसने ज्यादा रन बना दिए, आखिर में वो बाजी मार लेगा।

कौन बनेगा रन मशीन

रोहित और विराट के बीच मैदान के बाहर अनबन को लेकर भले कप्तान को सफाई देने पड़ी हो मगर खेल के दौरान दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में मैदान में उतरते ही रोहित और विराट के बीच रनों की रेस लगेगी। दरअसल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। हिटमैन के नाम 94 मैचों में 2331 रन दर्ज हैं, वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। कोहली के नाम 67 मैचों में 2263 रन दर्ज हैं और वह नंबर वन बनने से मात्र 68 रन दूर हैं। अगर शनिवार को कोहली शानदार अर्धशतकीय पारी खेल लेते हैं तो रोहित को पछाड़ देंगे।

कौन लगाएगा सबसे ज्यादा पचासा

विराट-रोहित के बीच सिर्फ रनों की रेस नहीं चल रही बल्कि दोनों खिलाड़ी हाॅफसेंचुरी बनाने में भी एक-दूसरे का टक्कर दे रहे है। दरअसल टी-20 इंटरनेशनल में विराट और रोहित दोनों ने 20-20 अर्धशतक लगाए हैं। यही नहीं ये दोनों संयुक्त रूप से पहले नंबर पर भी हैं। मगर विंडीज के तीन मैचों में जिसने भी ज्यादा अर्धशतक लगा दिए, वह बाजी मार लेगा। वैसे आपको बता दें रोहित के नाम टी-20 में चार शतक दर्ज हैं और ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं वहीं विराट को आज तक पहले टी-20 शतक का इंतजार है।

ind vs wi : विराट और रोहित के बीच होगी इन 3 रिकाॅर्ड्स को लेकर लड़ाई

कौन बनेगा चौकों का बादशाह

विराट और रोहित के बीच सबसे ज्यादा चौके लगाने की भी रेस लगी है। अभी टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके विराट कोहली और तिलकरत्ने दिलशान के नाम हैं। दोनों 223-223 चौके लगाकर संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। शनिवार को विराट एक भी चौका लगा देते हैं तो वह दिलशान को पछाड़ देंगे। वहीं रोहित की बात करें तो हिटमैन के नाम 207 चौके दर्ज हैं, रोहित को विराट का रिकाॅर्ड तोड़ने के लिए बस 16 चौके और लगाने होंगे।

Ind vs WI : मैच से पहले विराट ने पोस्ट की 'टीम पिक्चर', रोहित दिखे गायब

ये है भारत बनाम विंडीज टूर

वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम पहली बार क्रिकेट मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम पहले यूएस फिर विंडीज का दौरा करेगी। इस दौरे का आगाज टी-20 सीरीज के साथ होगा जिसमें दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे वहीं आखिरी मैच गुएना में होगा। इस सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी। इसके बाद तीन वनडे मैच होंगे जोकि विंडीज में खेले जाएंगे। वहीं दो टेस्ट भी होंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk