कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से हो रही। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच शनिवार को फ्लोरिडा के लाउंडरहिल में खेला जाएगा। वर्ल्डकप 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय टीम पहली बार मैदान में उतरने जा रही है।

भारत में इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैच

भारत में Ind vs WI टी-20 सीरीज के सारे मैच सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए जाएंगे। Sony Ten 1 SD & HD (English) और Sony Ten 3 SD & HD (Hindi) पर लाइव दिखाए जाएंगे। बता दें इस सीरीज के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को अफिशल ब्राडकाॅस्टर बनाया गया है।

कितने बजे आएंगे मैच

भारत में इंडिया वर्सेज वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के सभी मैचों का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा। हालांकि फ्लोरिडा के लोकल टाइम के मुताबिक, ये मैच दिन में होंगे मगर तब तक भारत में रात हो चुकी होगी।

ऑनलाइन यहां देखिए

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के सारे मैच ऑनलाइन आप SonyLIV एप पर देख सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में सोनी का एप्लीकेशन होना जरूरी है।

ये है भारत बनाम विंडीज टूर

वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम पहली बार क्रिकेट मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम पहले यूएस फिर विंडीज का दौरा करेगी। इस दौरे का आगाज टी-20 सीरीज के साथ होगा जिसमें दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे वहीं आखिरी मैच गुएना में होगा। इस सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी। इसके बाद तीन वनडे मैच होंगे जोकि विंडीज में खेले जाएंगे। वहीं दो टेस्ट भी होंगे।

Ind vs WI : अमेरिका में दूसरी बार क्रिकेट मैच खेलने जा रही इंडिया, जानें पहली बार कब खेला था

भारत की टी-20 टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, रिषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

दो दिन बाद Ind vs WI सीरीज शुरु, ये हैं टीम इंडिया का दिसंबर तक का क्रिकेट शेड्यूल

Cricket News inextlive from Cricket News Desk