कानपुर। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की मौजूदा हालत भले ही ज्यादा अच्छी न हो मगर एक वक्त ऐसा था जब बड़ी-बड़ी टीमें कैरेबियाई गेंदबाजों के आगे घुटने टेक देती थी। आज से 68 साल पहले लार्ड्स मैदान पर वो सबकुछ देखने को मिला जो टेस्ट क्रिकेट में आज तक नहीं हुआ। वेस्टइंडीज टीम ने पहली बार इंग्लैंड को उन्हीं की धरती पर मात दी। वेस्टइंडीज के लिए यह जीत कई मायनों में अलग थी। यह मैच सिर्फ ऐतिहासिक जीत को लेकर ही नहीं दो कैरेबियाई स्पिन गेंदबाजों को लेकर भी चर्चा में रहा। वेस्टइंडीज के गेंदबाज वैलेंटाइन और रामदीन ने मिलकर इस मैच में 145 ओवर मेडन फेंके जिसमें 75 ओवर तो अकेले वैलेंटाइन के है यह आज तक एक रिकॉर्ड है।

सिर्फ दो गेंदबाजों ने किया ये कारनामा

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 1950 में वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट लार्ड्स में खेला गया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। मेहमान टीम की पहली पारी 326 रन पर सिमट गई। अब बारी थी इंग्लिश बल्लेबाजों की, इंग्लैंड को लगा कि वह कैरेबियाई गेंदबाजों पर आसानी से दबाव बना लेंगे मगर उस दिन कुछ इतिहास बनना था, वेस्टइंडीज के दो युवा स्पिनर वैलेंटाइन और रामदीन ने मिलकर पहली पारी में 55 ओवर मेडन फेंके और 9 विकेट हासिल किए। इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 425 रन बनाए और अब चौथी पारी में इंग्लैंड को जीतने के लिए 600 रन बनाने थे। यह लक्ष्य तो नामुमकिन था ही ऊपर से सेकेंड इनिंग में फिर रामदीन-वैलेंटाइन की जोड़ी ने इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। दोनों ने मिलकर 90 ओवर मेडन डाले और 9 विकेट हासिल किए। इस तरह दोनों पारियों में इन गेंदबाजों ने कुल 145 ओवर मेडन डाले, यानी कि 870 गेंदें खाली गईं।

यह इनका दूसरा टेस्ट मैच था

सोनी रामदीन और ऑल्फ वैलेंटाइन को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं था। इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले इन दो युवा गेंदबाजों ने सिर्फ एक टेस्ट खेला था और दूसरे टेस्ट में दोनों ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि इतिहास के पन्नों में इनका नाम दर्ज हो गया। रामदीन ने इस टेस्ट में 115 ओवर फेंके जिसमें 70 ओवर मेडन रहे और 11 विकेट चटकाए। वहीं वैलेंटाइन ने 116 ओवर में 7 विकेट लिए जबकि 75 ओवर तो मेडन रहे। एक टेस्ट मैच में किसी भी गेंदबाज द्वारा यह सबसे ज्यादा मेडन ओवर है।

वेस्टइंडीज की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले ये 5 बल्लेबाज तो टीम इंडिया से बाहर हैं

भारत को टेस्ट मैच हराने के लिए वेस्टइंडीज टीम कर रही 16 साल से इंतजार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk