कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 8 अगस्त से हो गया। गुएना में खेला गया पहला मैच बारिश के चलते रद करना पड़ा था। अब दूसरा मुकाबला 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में होगा। इस सीरीज में कौन बाजी मारेगा, यह तो वक्त बताएगा मगर भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच का वनडे इतिहास देखें तो, ये काफी पुराना है। आइए जानें कौन हैं विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 भारतीय बल्लेबाज...

ind vs wi : ये हैं वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का बल्ला वेस्टइंडीज में जमकर चलता है। कोहली विंडीज जमीं पर सबसे ज्यादा रन वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट ने यहां पहला मैच 2011 में खेला था। इन आठ सालों में कोहली कुल 13 वनडे खेल चुके हैं जिसमें 55.60 की औसत से 556 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। यही नहीं विंडीज के खिलाफ उन्हीं के घर पर 500 से ज्यादा वनडे रन बनाने वाले कोहली इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं।

ind vs wi : ये हैं वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 भारतीय बल्लेबाज

एमएस धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी इस सीरीज के लिए भले ही टीम में न हों, मगर धोनी का बल्ला भी विंडीज की धरती पर खूब चला है। माही ने 2006 से लेकर 2017 तक वेस्टइंडीज में 15 वनडे खेले हैं जिसमें 57.25 की औसत से 458 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी के बल्ले से कोई शतक तो नहीं मगर तीन हाॅफसेंचुरी जरूर निकली हैं।

ind vs wi : ये हैं वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 भारतीय बल्लेबाज

युवराज सिंह

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके सिक्सर किंग युवराज सिंह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। युवी ने विंडीज के खिलाफ उन्हीं के घर पर कुल 14 वनडे खेले, जिसमें 34.91 की औसत से 419 रन बनाए। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक भी हैं।

ind vs wi : ये हैं वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 भारतीय बल्लेबाज

रोहित शर्मा

मौजूदा समय में भारत के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा भी विंडीज के खिलाफ 12 वनडे खेल चुके हैं। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 54.00 की औसत से 378 रन निकले। इसमें चार हाॅफसेंचुरी भी शामिल हैं।

ind vs wi : ये हैं वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 भारतीय बल्लेबाज

अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का रिकाॅर्ड भी वेस्टइंडीज में शानदार है। रहाणे ने विंडीज जमीं पर 5 वनडे खेले हैं जिसमें 67.20 की औसत से 336 रन बनाए। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।

ind vs wi : ये हैं वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 भारतीय बल्लेबाज

राहुल द्रविड़

टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर पर 12 मैच खेले हैं जिसमें 32.70 की औसत से 327 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

ind vs wi : ये हैं वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 भारतीय बल्लेबाज

शिखर धवन

बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने वेस्टइंडीज में 12 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 28.18 की औसत से 310 रन बनाए। हालांकि वह कोई शतक तो नहीं लगा पाए मगर चार हाॅफसेंचुरी जरूर अपने नाम की हैं।

ind vs wi : ये हैं वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 भारतीय बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग

पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विंडीज में आठ मैच खेले हैं जिसमें 36.25 की एवरेज से 290 रन बनाए। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

ind vs wi : ये हैं वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 भारतीय बल्लेबाज

दिलीप वेंगसरकर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं की धरती पर 8 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 39.57 की औसत से 277 रन बनाए। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

ind vs wi : ये हैं वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 भारतीय बल्लेबाज

सौरव गांगुली

भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने विंडीज के खिलाफ 6 मैच खेले हैं जिसमें 258 रन बनाए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk