लेकिन इसके बावजूद गुरूवार को खेले जाने वाले मैच में भारत और श्रीलंका एक बार फिर आमने-सामने होंगे क्योंकि रन रेट के आधार पर वेस्टइंडीज़ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

जीत के लिए श्रीलंका के सामने 26 ओवरों में 178 रन बनाने की चुनौती थी लेकिन उसकी पूरी टीम 24.4 ओवरों में केवल 96 रन बनाकर आउट हो गई.

श्रीलंका की ओर से चांडिमल ने सबसे अधिक 26 रन बनाए.

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए छह ओवर में केवल आठ रन देकर श्रीलंका के चार बल्लेबाज़ों को पैवेलियन भेजा.

भुवनेश्वर कुमार को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. इशांत शर्मा और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए.

मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम मौसम और पिच की कंडीशन को लेकर ज़्यादा चिंतित नहीं थी. कोहली के अनुसार उनकी टीम का सारा ध्यान अपनी क्षमताओं के अनुरूप खेलना था. उन्होंने गेंदबाज़ी और फ़िल्डिंग के लिए टीम की जमकर तारीफ़ की.

बारिश

मंगलवार को खेले गए इस मैच में बारिश ने कई बार रूकावटें पैदा कीं.

आख़िरकार बारिश से बाधित इस मैच में डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करते हुए श्रीलंका को 26 ओवरो में 178 रन का लक्ष्य दिया गया. भारतअगर श्रीलंका को 167 रन या उससे से कम पर रोकने में सफल होता तो भी भारत फ़ाइनल में पहुंच जाता.

इससे पहले क्लिक करें श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी.

बारिश के कारण मैच रुकने से पहले भारत ने 29 ओवरों में तीन विकेट खोकर 119 रन बनाए थे. उस समय सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा 48 रन और सुरेश रैना चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

कप्तान विराट कोहली ने 31, सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन 15 और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने 12 रन बनाए थे.

श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने धवन को सातवें ओवर में आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई.

कोहली और रोहित ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन की भागीदारी की लेकिन रंगना हेराथ ने भारतीय कप्तान को पगबाधा आउट कर इसे आगे नहीं बढ़ने दिया.

कार्तिक ने आते ही छक्का जड़कर अपना खाता खोला लेकिन वह 18 गेंद खेलने के बाद हेराथ की गेंद पर बोल्ड हो गए.

International News inextlive from World News Desk