दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने वरीयता में श्रेष्ठ टीम कैमरून को पैनल्टी शूटआउट में 5-4 से पराजित किया।

भारत की तरफ से सुनील क्षेत्री, रॉबिन सिंह, डेंज़िल फ्रैंको, मेहताब हुसैन और क्लिफोर्ड मिरांडा सभी खिलाड़ियों ने पैनल्टी शूटआउट में गोल किया लेकिन कैमरून के खिलाड़ी थिएरी मेकॉन पैनल्टी को गोल में नहीं बदल सके और इस तरह भारत की टीम 5-4 से फाइनल मुकाबला जीत गई।

रोमांचक मुकाबला

इससे पहले दोनों ही टीमों ने खेल के सामान्य समय में 2-2 गोल कर अंतिम समय तक मुकाबला बराबरी पर रखा था। भारत के गौरवांगी सिंह ने 19वें मिनट में पहला गोल किया। लेकिन 29वें मिनट में ही कैमरून के मेकॉन थिएरी ने गोल कर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया।

कैमरून की तरफ से दूसरा गोल 54वें मिनट में हुआ और फिर 78वें मिनट में कप्तान सुनील क्षेत्री ने पैनल्टी के ज़रिए गोल दागकर मुकाबला फिर से बराबर कर दिया।

इसके बाद बचे हुए समय में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच 15-15 मिनट के अतिरिक्त समय में चला गया। अतिरिक्त समय में भी दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं और फिर पैनल्टी शूटआउट में भारत ने ये मैच 5-4 से जीत लिया।

प्रशंसकों का समर्थन

पिछले दिनों लगातार हो रही बारिश की वजह से फुलबॉल प्रेमियों ने नेहरू कप से दूरी बनाए रखी थी लेकिन रविवार को बारिश न होने की वजह से क़रीब 25 हज़ार लोग फाइनल मुकाबला देखने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पहंचे।

इससे पहले के मैचों में दर्शकों की संख्या इतनी अच्छी नहीं रही थी। बेहद कोलाहल से भरे फाइनल मुकाबले में दर्शकों ने भारतीय टीम का जोरदार समर्थन किया। भारत का झंडा लहराकर और तुरही के साथ-साथ ड्रम बजाकर फुलबॉल प्रेमियों ने भारतीय खिलाड़ियों का खूब मनोबल बढ़ाया।

International News inextlive from World News Desk