कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के लिए पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को गयाना में खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए, जवाब में विंडीज टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 73 रन ही बना सकी। जिसके चलते भारत ने यह मुकाबला 61 रन से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज में वेस्टइंडीज का पूरी तरह से सफाया करते हुए सीरीज 5-0 से अपने नाम की।


वेदा कृष्णमूर्ति की पारी रही जीत की वजह
सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक वक्त भारतीय टीम संकट से जूझ रही थी। भारतीय ओपनर्स शेफाली वर्मा और मंधाना दोनों दहाई के अंक पर पहुंचे बिना पवेलियन लौट गई। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (50) और वेदा कृष्णमूर्ति (57) ने 117 रन की साझेदारी करते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम को रोकने में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की।

भारत ने ऐसे जीते पांचो मैच

 

पांच मैचों की टी-20 सीरीजमैच परिणाम
पहला मैच84 रन से जीत
दूसरा मैच10 विकेट से जीत
तीसरा मैच7 विकेट से जीत
चौथा मैच5 रन से जीत
पांचवां मैच61 रन से जीत

Cricket News inextlive from Cricket News Desk