कोहली, धवन और सरां का शानदार प्रदर्शन
पहले टी 20 वार्मअप मैच में भारत ने अपने ऑस्ट्रलियन दौरे की शुरूआत बेहतरीन ढंग से की जब उसने वहां की दूसरे दर्जे की टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन को 74 रनो से करारी हार के लिए मजबूर किया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए शिखर धवन, विराट कोहली और बरिंदर सरां ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट और शिखर दोनों ने शानदार  74-74 रन बनाए। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस मैच में प्रभावी प्रदर्शन के लिए युवा खिलाड़ी बरिंदर सरन की तारीफ करते हुए कहा कि बायें हाथ का यह तेज गेंदबाज भारत के लिए एक अच्छी संभावना है।

सरां को 'बेरी' बनाया धवन ने
धवन से जब इस नवोदित गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह बेरी के लिए काफी अच्छा है। दरअसल मैं उसे इसी नाम से पुकारता हूं। तीन विकेट चटकाना (2/24) हमेशा अच्छा होता है। समय के साथ वह और अधिक परिपक्व हो जाएगा, क्योंकि उसे अधिक अनुभव मिलेगा। वह फिट और मजबूत है। वह भारत के लिए अच्छी संभावना है।" धवन ने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में 74 रन की पारी खेलने पर कहा कि भारतीय टीम ने पहले मैच से वह हासिल किया जो वे चाहते थे। धवन ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैंने अभ्यास मैच में रन बनाए। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला। मैं पिच को समझ पाया। आने वाले दिनों में मैं विकेट पर जितना अधिक समय बिताऊंगा उतना मेरे लिए अच्छा रहेगा।" धवन इस बात से खुश हैं कि टीम शुरुआत में ही लय में आ गई और उन्होंने कोहली के साथ शतकीय साझेदारी की।

Kohli playing

दस महीने के अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया पहुंची है भारतीय टीम
भारतीय टीम दस माह बाद ऑस्ट्रेलिया दोबारा आई है और धवन ने कहा, "अगर आप मुझसे पूछोगे कि पिछली बार की तुलना में क्या बदला तो मैं कहूंगा कि कुछ खिलाड़ी बदल गए, लेकिन रवैया वही है क्योंकि इसमें अधिक बदलाव नहीं आया है। हम आक्रामक रहेंगे और सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलेंगे।" धवन ने कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराना चाहते हैं।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk