हैदराबाद (आईएएनएस)। भारतीय वायु सेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शनिवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बल किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वायुसेना को तैनात कर दिया गया है। वायु सेना अकादमी, डुंडीगल, हैदराबाद में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में बोलते हुए भदौरिया ने कहा, 'लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षा के नजर से हमारी सशस्त्र सेना को हमेशा तैयार और सतर्क रहता होता है।'

एलएसी पर होने वाली घटनाक्रम को लेकर अलर्ट

IAF प्रमुख ने यह भी कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर होने वाले घटनाक्रम को लेकर हम अलर्ट हैं। फिलहाल इस मुद्दे को शांति से सुलझाने की बात चल रही है। मगर इस बीच चीन की तरफ से शांति भंग करने का जो भी प्रयास किया जाएगा, उसका हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। एलएसी में मौजूदा स्थिति को शांति से हल किया जाए लेकिन यह भी बात भी बता दूं कि, हम किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं होने दिया जाएगा

एयर चीफ मार्शल ने कहा, कि मैं राष्ट्र को विश्वास दिलाता हूं कि गलवान में बहादुरों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कर्नल संतोष बाबू और अपने बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने गलवान घाटी में LAC का बचाव करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। भदौरिया ने कहा, "चुनौतीपूर्ण स्थिति में हमारे जवान देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान भी दे देंगे।'

National News inextlive from India News Desk