नई दिल्ली (एएनआई)। Indian Air Force Day 2020 भारतीय वायु सेना दिवस 2020 के अवसर पर अपना 88वां स्‍थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय वायु सेना (IAF) के 'बहादुर योद्धाओं' को शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। वायुसेना दिवस के मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के राफेल्स, सुखोई और तेजस जैसे तमाम लड़कू विमान आसमान में पनी तकात दिखा रहे हैं। चिनूक हेलिकॉप्टर, अपाचे हेलिकॉप्टर गरज रहे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। इसके साथ ही कहा कि आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है। इतना ही नहीं भारतीय वायुसेना के कर्मियों को सम्मानित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया।


भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'हम आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण के जरिए भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे विश्वास है कि चाहे कुछ भी हो भारतीय वायुसेना हमेशा राष्ट्र के आसमान की रक्षा करेगी। आईएएफ की स्थापना 8 अक्टूबर, 1932 को अविभाजित भारत में हुई थी। यह ब्रिटिश राज की सहायक वायु सेना के तौर पर बनाई गई थी। भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इसकी पहली वायुयान उड़ान 1अप्रैल 1933 को भरी गर्ई।

National News inextlive from India News Desk