कानपुर। इंडियन एयरफोर्स ने आज सुबह करीब 3:30 बजे पाकिस्तान की सीमा में घुसकर वहां जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया। एयरफोर्स ने 12 मिराज 2000 फाइटर विमानों से जैश के आतंकी ठिकानों पर करीब 1 हजार किलो बम गिराए हैं। सूत्रों की मानें तो इस कार्रवाई से पाकिस्तान में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं।

surgical strike 2 में जैश-ए-मोहम्‍मद की टॉप ली‍डरशिप साफ,मसूद अजहर के भाइयों समेत 300 से अधिक आतंकी ढेर

300 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर

यह एक इंटेलीजेंस बेस्ट काउंटर टेरर स्ट्राइक थी न कि युद्ध के लिए सैन्य कार्रवाई थी। एएनआई ने सोर्सेज के हवाले से ट्वीट किया है कि इंडियन एयरफोर्स ने आज बालाकोट में आत्मघाती बमबारी प्रशिक्षण केंद्र को ध्वस्त कर दिया। इंडियन एयरफोर्स के इस सीक्रेट ऑपरेशन में करीब 300 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।  

surgical strike 2 में जैश-ए-मोहम्‍मद की टॉप ली‍डरशिप साफ,मसूद अजहर के भाइयों समेत 300 से अधिक आतंकी ढेर

मारा गया मौलाना तलहा सैफ मसूद अजहर का भाई था

पाकिस्तान के बालाकोट में हुई मारे गए आतंकवादियों में कुछ की फोटोज सामने आई है। इसमें यह तस्वीर भी शामिल है। इसमें मौलाना अम्मार(पहली तस्वीर में) और माैलना मसूद अजहर का भाई मौलाना तलहा सैफ(दूसरी तस्वीर) में है। यह प्रिपरेशन विंग का हेड भी था।  कहा जा रहा है कि  आज ये टारगेटेड थे अाैर मारे गए आतंकियों में शामिल हैं।

surgical strike 2 में जैश-ए-मोहम्‍मद की टॉप ली‍डरशिप साफ,मसूद अजहर के भाइयों समेत 300 से अधिक आतंकी ढेर

मसूद का बड़ा भाई इब्राहिम अजहर भी मारा गया

इसके अलावा एएनआई ये तस्वीर भी ट्वीट की है। इसमें मुफ्ती अजहर खान कश्मीरी, कश्मीर ऑपरेशंस का प्रमुख (पहली तस्वीर) और मसूद अजहर का बड़ा भाई इब्राहिम अजहर (दूसरी तस्वीर) में है। यह IC-814 कंधार विमान अपहरण में भी शामिल था।

surgical strike 2 में जैश-ए-मोहम्‍मद की टॉप ली‍डरशिप साफ,मसूद अजहर के भाइयों समेत 300 से अधिक आतंकी ढेर

अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल के झंडे पेंट थे

इंटेलीजेंस सोर्सेज के मुताबिक बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स के जेट विमानों ने जैश-ए-मोहम्मद के जिन ठिकानों को नेस्तनाबूत किया है, वहां बने कैंप की सीढ़ियों पर अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल के झंडे पेंट किए गए थे।

surgical strike 2 में जैश-ए-मोहम्‍मद की टॉप ली‍डरशिप साफ,मसूद अजहर के भाइयों समेत 300 से अधिक आतंकी ढेर

पुलवामा टेरर अटैक के 12 दिन बाद हुई कार्रवाई

इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर वहां पर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला पुलवामा टेरर अटैक के 12 दिन बाद किया है। बता दें कि 14 फरवरी को पुलावामा में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए इस हमले में सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हुए थे।

Surgical Strike 2 : जैश के आतंकी ठिकानों पर IAF का बड़ा हमला, पाकिस्तानी सेना ने पुष्टि कर जारी की तबाही की तस्वीरें

National News inextlive from India News Desk